23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली-नैनीताल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर, आठ लोग जिंदा जले, दरवाजे नहीं खुलने के कारण गूंजती रहीं चीखें

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड बेहद ज्यादा थी. इस वजह से गाड़ी फोरलेन के डिवाइडर का हिस्सा तोड़कर दूसरी साइड में पहुंच गई. उसी दौरान उत्तराखंड के किच्छा से एक डंपर आ रहा था, उसकी कार से भीषण टक्कर हो गई. इसके कुछ ही पलों में कार में आग लग गई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में थाना भोजीपुरा क्षेत्र में शनिवार देर रात बरेली-नैनीताल हाईवे पर डभौरा गांव के पास शादी समारोह से घर लौट रहे कार सवार आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे में अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई. इसके बाद तेज धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई. डंपर चालक किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा. लेकिन, कार में सवार सभी लोग आग की लपटों में फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे कार चालक के झपकी आने से हादसे का मामला बता रही है. दुर्घटना के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जले हुए शवों को बाहर निकलवाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि फायर टीम की मदद से आग बुझाई गई. सभी शव पूरी तरह जल चुके हैं.

Undefined
बरेली-नैनीताल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर, आठ लोग जिंदा जले, दरवाजे नहीं खुलने के कारण गूंजती रहीं चीखें 5

बरेली जनपद के बहेड़ी के रामलीला मुहल्ले में रहने वाले सुमित गुप्ता किराना दुकानदार हैं. उन्होंने बताया कि नारायणनगला गांव निवासी ग्राहक आसिफ अक्सर दुकान पर आते हैं. उन्होंने शनिवार सुबह अर्टिगा कार मांगी थी. उन्होंने भतीजे फुरकान को बरेली में शादी में शामिल होने की बात कही थी. पहले से परिचय होने के कारण आसिफ के कहने पर कार दे दी थी. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात फुरकान और अन्य लोग बरेली में फहम लान में शादी में शामिल हुए. उन्होंने रात दस बजे के बाद समारोह में कुछ लोगों से कहा कि अब घर वापस जा रहे हैं. इसके बाद रात करीब 11 बजे भोजीपुरा थाने से एक किलोमीटर बढ़ते ही कार अनियंत्रित हो गई.

Also Read: बरेली-नैनीताल हाईवे पर बड़ा हादसा, डंपर से टकराने के बाद कार में आग लगने से सात लोगों के जिंदा जलने की आशंका
Undefined
बरेली-नैनीताल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर, आठ लोग जिंदा जले, दरवाजे नहीं खुलने के कारण गूंजती रहीं चीखें 6
डिवाइडर का हिस्सा तोड़कर दूसरी साइड में पहुंच गई कार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड बेहद ज्यादा थी. इस वजह से गाड़ी फोरलेन के डिवाइडर का हिस्सा तोड़कर दूसरी साइड में पहुंच गई. उसी दौरान उत्तराखंड के किच्छा से एक डंपर आ रहा था, उसकी कार से भीषण टक्कर हो गई. इसके कुछ ही पलों में कार में आग लग गई. उसमें बैठे लोगों ने चीखकर मदद मांगी, मगर कार के दरवाजे नहीं खुलने से फंसे रह गए. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने शीशे तोड़ने की कोशिश की. लेकिन, लेकिन ऊंची लपटों के कारण कार तक नहीं पहुंच सके. इस बीच डंपर में भी आग लग गई. जानकारी पर कुछ लोग पड़ोस के पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र लेकर आए. उन्होंने उसके जरिए आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सके.

Undefined
बरेली-नैनीताल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर, आठ लोग जिंदा जले, दरवाजे नहीं खुलने के कारण गूंजती रहीं चीखें 7
कार मालिक से की जा रही पूछताछ

इस बीच सूचना पर आनन-फानन दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब आधा घंटा बाद आग बुझाने में सफलता मिली. लेकिन, तब तक कार सवार सभी आठों लोग जलकर राख में बदल चुके थे. इनमें एक आठ साल का लड़का भी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि कार मालिक सुमित के मुताबिक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने की बात कहकर फुरकान कार लेकर गए थे. वापसी में ये हादसा हुआ. कार मालिक सुमित के मुताबिक उन्होंने सिर्फ शादी समारोह के लिए कार दी थी. फुरकान को परिवार समेत शादी में शामिल होना था, इसलिए इनकार नहीं कर सके. दूसरी ओर, पिता भूरे ने बताया कि फुरकान कुछ समय से सुमित की कार के चालक थे. उन्हें शादी में शामिल होना था. पुलिस के मुताबिक कार मालिक से पूछताछ की जा रही है. संभव है कि बिना टैक्सी पंजीकरण वह वाहन को किराये पर चला रहा हो. अब दुर्घटना के बाद कार्रवाई से बचने के लिए गुमराह कर रहा हो.

Undefined
बरेली-नैनीताल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर, आठ लोग जिंदा जले, दरवाजे नहीं खुलने के कारण गूंजती रहीं चीखें 8
आग लगते ही कार के सभी दरवाजे हो गए लॉक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही कार के सभी दरवाजे लॉक हो गए थे. उसमें बैठे लोगों को कुछ देर छटपटाते देखा, इस बीच लपटें और तेज धुआं भर गया. चंद मिनट में सभी जल गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी सीटों पर राख के छोटे-छोटे ढेर मिले हैं. आशंका जताई जा रही कि दुर्घटना के दौरान टैंक में आग लगी.

हादसे में मृतकों के नाम

  • इरफान पुत्र भूरे निवासी मितापुर

  • मो आरिफ पुत्र मन्नी

  • शादाब पुत्र अब्दुल माजिद

  • आसिफ पुत्र शमीम

  • आलिम पुत्र जाहिद अली

  • अय्यूब पुत्र यूनिस

  • मुन्ने पुत्र इस्माइल

  • आसिफ पुत्र यूसुफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें