कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच बंगाल में किसानों के घर से एक मुट्ठी चावल मांग रही भाजपा
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे आंदोलन के बीच बंगाल में कृषि कानून के समर्थन में भाजपा नेताओं ने किसानों के घर से मुट्ठी भर चावल का संग्रह कर रहा है. पूरे बंगाल में यह अभियान चल रहा है.
एगरा (रंजन माइती) : केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे आंदोलन के बीच बंगाल में कृषि कानून के समर्थन में भाजपा नेताओं ने किसानों के घर से मुट्ठी भर चावल का संग्रह कर रहा है. पूरे बंगाल में यह अभियान चल रहा है.
गुरुवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिला के एगरा विधानसभा क्षेत्र के एगरा-2 ब्लॉक स्थित दुबदा में भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा खुद किसानों के घर गये और एक-एक मुट्ठी चावल मांगा. उन्होंने 5-6 किसानों के घर से चावल संग्रहीत किया. राहुल सिन्हा ने कहा कि आजादी के सात दशक में करीब 6 दशक तक कांग्रेस ने शासन किया.
उन्होंने कहा कि इस दौरान किसानों की पूरी तरह उपेक्षा की गयी. फलस्वरूप देश और राज्य के किसान अपने अधिकारों से वंचित रहे. कांग्रेस ने किसानों को इतने दिनों तक सिर्फ ठगा. तीन दशक से अधिक बंगाल पर शासन करने वाली लेफ्ट ने किसानों को धोखा दिया और तृणमूल कांग्रेस ने किसानों के साथ विश्वासघात किया.
Also Read: बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार ने मोदी सरकार के खिलाफ खेला बड़ा गेम
राहुल सिन्हा ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता. इसलिए उनकी हालत में कभी सुधार नहीं हुई. वे अपने अधिकारों से वंचित रहे. यही वजह है कि हम किसानों के घर जा रहे हैं और एक मुट्ठी चावल संग्रह कर रहे हैं. इस चावल से खिचड़ी प्रसाद तैयार होगा और सभी मिलकर उसे ग्रहण करेंगे.
श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व ने चावल संग्रह अभियान शुरू कर दिया है. हम सिर्फ चावल संग्रह नहीं कर रहे, बल्कि हम किसानों के घर भोजन भी कर रहे हैं. किसानों से मिले चावल का प्रसाद बनायेंगे और उसे ग्रहण कर किसानों के प्रति सम्मान जताने के लिए ही इस अभियान की शुरुआत की गयी है.
Also Read: बंगाल विधानसभा से ममता बनर्जी की ललकार, कृषि बिल वापस लो या नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो
भाजपा के इस अभियान पर विरोधी दलों ने कटाक्ष किया है. उनका कहना है कि एक ओर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों से परेशान होकर दिल्ली में कई राज्यों के किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन किसानों की चिंता भाजपा और उसकी केंद्र सरकार को नहीं है. ये लोग बंगाल में चुनाव से पहले किसानों का हितैषी होने का दिखावा कर रहे हैं.
Posted By : Mithilesh Jha