Ek Villain Returns Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन की कमाई में आया मामूली उछाल, इतना हुआ कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दूसरे दिन की कमाई को लेकर ट्वीट किया कि, एक विलेन रिटर्न्स दूसरे दिन सामान रेंज में बढ़ रहा है. कमाई में मामूली वृद्धि, सभी की निगाहें तीसरे दिन की कमाई पर ... शुक्र 7.05 करोड़, शनि 7.47 करोड़ की कमाई. कुल: ₹14.52 करोड़."
अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया की एक विलेन रिटर्न्स की दूसरे दिन की कमाई में मामूली उछाल आया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म को ज्यादातर नेगेटिव रिव्यूज मिले हैं लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने पकड़ बनाकर रखी है.
दूसरे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दूसरे दिन की कमाई को लेकर ट्वीट किया कि, “#EkVillinReturns दूसरे दिन समान रेंज में बढ़ रहा है. कमाई में मामूली वृद्धि, सभी की निगाहें तीसरे दिन की कमाई पर … शुक्र 7.05 करोड़, शनि 7.47 करोड़ की कमाई. कुल: ₹ 14.52 करोड़.” फिल्म ने दो दिन में 14.52 करोड़ की कमाई कर ली है.
#EkVillainReturns collects in similar range on Day 2… Marginal increase at national chains, but down in mass pockets… All eyes on Day 3… Fri 7.05 cr, Sat 7.47 cr. Total: ₹ 14.52 cr. #India biz. pic.twitter.com/eX8jclhsPJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2022
विक्रांत रोना से मिल रही कड़ी टक्कर
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर अभिनीत 2014 की प्रीक्वल एक विलेन ने 16.50 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी. फिल्म ने कमाई में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. लेकिन एक विलेन रिटर्न्स के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. वहीं फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किच्चा सुदीप की विक्रांत रोना से कड़ी टक्कर मिल रही है. हिंदी पट्टी में सुदीप की फिल्म का कलेक्शन तब गिरा जब वह मोहित सूरी की फिल्म से भिड़ गई.
Also Read: करण जौहर ने माना दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना एक चुनौती, बोले- अच्छी फिल्में हमेशा चलेंगी
एकतरफा प्यार वाले आशिक के फितूर की कहानी
फ़िल्म एक विलेन रिटर्न्स के शीर्षक से यह बात साबित हो जाती है कि ये भी एक सीरियल किलर की कहानी है.जो उन लड़कियों को मारता है.जो अपने प्रेमियों को धोखा दे रही है . ऐसे में जब वह जब फ़िल्म की अभिनेत्री आरवी( तारा सुतरिया) को टारगेट करता है तो क्या होता है.चूंकि अभिनेत्री वो है,तो उसका प्यार भी सच्चा है. अब जब सीरियल किलर सच्चे प्यार से टकराता है,तो उसका क्या होता है. सीरियल किलर को आखिरकार ऐसी लड़कियों से दिक्कत क्यों है.ये भी कहानी का एक सिरा है. इन्ही दोनों छोर पर फ़िल्म की कहानी कभी छह महीने पहले तो कभी आज में चलती आती है. फ़िल्म का सस्पेंस आपको हैरान नहीं करता है. फितूर वाले आशिक की ही नहीं, बल्कि पूरी कहानी ही फितूर की है.