Loading election data...

Ekadashi Vrat Rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व

Ekadashi Vrat Rules: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. एकादशी का व्रत करने से हवन, यज्ञ और वैदिक कर्म-कांड से भी अधिक फल मिलता है. शास्त्रों में एकादशी व्रत के दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है.

By Radheshyam Kushwaha | September 25, 2023 10:19 AM
undefined
Ekadashi vrat rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व 9
एकादशी व्रत के दौरान नहीं करनी चाहिए कुछ काम

Ekadashi Vrat Rules: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. एकादशी व्रत करने से जाने अनजाने किए गए सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. भौतिक सम्पन्नता और परलोक में मुक्ति की प्राप्ति होती है.

Ekadashi vrat rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व 10
एकादशी व्रत का विशेष महत्व

हर मास में दो एकादशी तिथि पड़ती है. पहला कृष्ण पक्ष तो दूसरा शुक्ल पक्ष में. प्रत्येक पक्ष की एकादशी का अपना अलग-अलग महत्व होता है. एकादशी का व्रत करने से हवन, यज्ञ और वैदिक कर्म-कांड से भी अधिक फल मिलता है. एकादशी व्रत में कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.

Ekadashi vrat rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व 11
परिवर्तिनी एकादशी तिथि और मुहूर्त

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 25 सितंबर को सुबह 07 बजकर 55 मिनट पर प्रारंभ होगी और इसकी समापन 26 सितंबर को सुबह 05 बजकर 12 मिनट पर होगा. उदया तिथि के चलते परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 25 सितंबर को ही है. इस दिन श्री हरि की पूजा अर्चना की जाएगी.

Ekadashi vrat rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व 12
एकादशी के नियम

एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है. एकादशी व्रत करने वाले को एकादशी तिथि के पहले सूर्यास्त से लेकर एकादशी के अगले सूर्योदय तक उपवास रखना पड़ता है.

Ekadashi vrat rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व 13
एकादशी व्रत के नियम

एकादशी व्रत करने वाले लोगों को दशमी यानी एकादशी से एक दिन पहले मांस-मछली, प्याज, मसूर की दाल और शहद जैसे खाद्य-पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन चावल का सेवन भी वर्जित होता है.

Ekadashi vrat rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व 14
एकादशी व्रत के नियम

एकादशी का व्रत करने वालों को दशमी और एकादशी दोनों दिन भोग-विलास से दूर पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दिन भूलकर भी वृक्ष से पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.

Ekadashi vrat rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व 15
एकादशी व्रत के नियम

एकादशी के दिन घर में बहुत ध्यान से झाड़ू लगाना चाहिए. घर में झाड़ू लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चीटियों या छोटे-छोटे जीवों को कोई नुकसान ना पहुंचे.

Ekadashi vrat rules: एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, जानें नियम और महत्व 16
एकादशी व्रत के नियम

एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को रात्रि का जागरण करना चाहिए. इस दिन ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश मंत्र का जाप करें. भगवान विष्णु का स्मरण कर उनकी प्रार्थना करें.

Next Article

Exit mobile version