Loading election data...

मुश्किल में एकता कपूर, सैन्य जवानों की पत्नियों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बिहार में मामला दायर

मुंगेर : बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ मंगलवार को मुंगेर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया. जिसमें एक अन्य केएन घोष को भी आरोपित किया है. यह परिवाद राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता कृतिका सिंह ने न्यायालय में दायर किया है. जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2020 1:39 PM

मुंगेर : बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ मंगलवार को मुंगेर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया. जिसमें एक अन्य केएन घोष को भी आरोपित किया है. यह परिवाद राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता कृतिका सिंह ने न्यायालय में दायर किया है. जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी.

Also Read: भाजपा नेता के पोते का अपहरण, लॉकडाउन में
घर से बाहर फंसे हैं अपहृत बच्चे के पिता

भारतीय थल सेना के जवानों की पत्नियों पर अभद्र टिप्पणी की गई

दायर परिवाद पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया ड्रामा में केएन घोष एवं एकता कपूर द्वारा भारतीय थल सेना के जवानों की पत्नियों पर अभद्र टिप्पणी की है. इस तरह की टिप्पणी से भारतीय सेना में कार्यरत सैनिकों एवं देश के जन-जन को एकता कपूर के बयान से आहत होना पड़ा है. इससे भारतीय सेना की मर्यादा एवं मनोबल को ठेस पहुंची है. सार्वजनिक रूप से टीवी कार्यक्रम एवं सोशल मीडिया के मार्फत से एकता कपूर द्वारा दिये गये इस तरह के बयान से परिवादिनी को भी आघात लगा है.

महिला समाज का खुले तौर पर अपमान हुआ

भारतीय नारी होने के नाते आत्मग्लानि महसूस हो रही है. इस बयान से महिला समाज का खुले तौर पर अपमान हुआ है. परिवादिनी ने भी एकता कपूर द्वारा निर्मित एवं कथित वक्तव्य को देखा एवं सुना है. जिसके चलते परिवादिनी आहत हुई है और स्त्री होने नाते आत्मसम्मान को धक्का लगा है और सार्वजनिक रूप से मानहानि हुई है. जिसके चलते परिवादिनी अपने आवासीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत यह मामला दायर किया है. परिवादिनी की ओर से अधिवक्ता अभिषेक कुमार ने परिवाद दायर किया. जिसकी सुनवाई बुधवार को सीजेएम कोर्ट में होगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version