Sushant Singh Rajput सुसाइड मामले में केस दर्ज होने के बाद एकता कपूर का आया बयान, ‘मैंने ही उसे…

Ekta Kapoor Reaction on criminal complaint against her: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में एकता कपूर, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने फिल्मकारों पर आरोप लगाया है कि सुशांत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थिति ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर की. वहीं इस मामले में अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2020 7:39 AM

Ekta Kapoor Reaction on criminal complaint against her: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में एकता कपूर, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने फिल्मकारों पर आरोप लगाया है कि सुशांत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थिति ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर की. वहीं इस मामले में अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एकता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एकता ने लिखा है, ‘सुशी को कास्ट न करने के मामले में मेरे ऊपर केस दर्ज करने के लिए शुक्रिया. जबकि वास्तविकता में मैंने ही उसे लॉन्च किया था. मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि इतनी विचारधीन थ्योरी कैसे हो सकती हैं. कृपया परिवार और दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें. सत्य की जीत होगी. इस पर विश्वास ना करें.’

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले को साजिशन और षड्यंत्र बताया है. उन्होंने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर करते हुए बताया है कि साजिशन और षडयंत्र के तहत उभरते हुए बिहार के कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का बायकॉट कर दिया गया. साथ ही तरह-तरह का दबाव बना कर परेशान किया जा रहा था. उसे कोई फिल्म में काम ना मिले, इसका षडयंत्र सभी अभियुक्तगणों ने साजिश रच कर आत्महत्या करने पर मजबूर किया.

मीडिया से बातचीत में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा था कि ‘मैंने मुजफ्फरपुर (बिहार) की एक अदालत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार और एकता कपूर सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायत में मैंने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं. ऐसी स्थिति ने ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह समेत पांच लोगों को गवाह बनाया है.

Also Read: Sushant Singh Suicide Case: सलमान खान, एकता कपूर समेत आठ फिल्मकारों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के मामले के बाद से बॉलीवुड में दो भागों में बंट गया हैं. बॉलीवुड का एक भाग फिल्म इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगा रहा है. तो वहीं दूसरा भाग इस समय मौन धारण किए हुए बैठा हुआ है. अभिनेत्री कंगना रनौत, रणवीर शौरी, अभिनव कश्यप सहित कई और सितारों ने भी इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version