Loading election data...

Jharkhand News : संपत्ति विवाद में बड़े भाई व भतीजों ने दिव्यांग को पीट-पीट कर मार डाला, छापामारी कर रही पुलिस

Jharkhand News : मृतक पिंटू यादव चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था. संपत्ति विवाद में बड़े भाई व भतीजों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2021 11:45 AM
an image

Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार थाना अंतर्गत ग्राम नायकडीह में शनिवार देर शाम संपत्ति विवाद में बड़े भाई व भतीजों ने दिव्यांग पिंटू यादव (35 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. कुल्हाड़ी व रॉड से इन्होंने पीट-पीटकर मार डाला. पिटाई के दौरान बचाव करने पहुंचे मंझले भाई दिनेश यादव व उसकी पत्नी बसंती देवी को भी लोगों ने जख्मी कर दिया. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक पिंटू यादव चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था. संपत्ति विवाद में बड़े भाई व भतीजों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. सूचना मिलते ही मौके पर धनवार थाना के एसआई सह प्रभारी अश्विनी कुमार व एसआई राहुल चौबे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.

Also Read: Jharkhand News : हेमंत सोरेन सरकार पर बीजेपी ने साधा निशाना, क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

इस वारदात में जख्मी मंझले भाई व उसकी पत्नी ने बताया कि देर शाम को संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई जयदेव यादव, भतीजा बबलू यादव व अंकित यादव के साथ पिंटू का विवाद हो गया था. यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. भाई व भतीजों ने उसे पहले घर के अंदर घुसकर पिटाई की, फिर चिल्लाते हुए घर से बाहर निकलने पर टांगी व रॉड से प्रहार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक पूरी घटना मृतक के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. मोबाइल से भी कुछ लोगों ने इस वारदात का वीडियो बनाया है. मृतक की भतीजी ने बताया कि उसके बड़े चाचा जयदेव यादव व छोटे चाचा पिंटू यादव के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया था. इसी को लेकर मारपीट हो गयी. बड़े चाचा व चचेरे भाइयों ने टांगी व लोहे की रॉड से पीट-पीट कर छोटे चाचा की हत्या कर दी.

रिपोर्ट : मृणाल कुमार

Exit mobile version