मोबाइल के विवाद में बड़े ने छोटे भाई को मार डाला
गोपालपुर गांव में बड़े भाई ने अपने 30 वर्षीय छोटे भाई को घरेलू विवाद में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी.
कटिहार : गोपालपुर गांव में बड़े भाई ने अपने 30 वर्षीय छोटे भाई को घरेलू विवाद में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार गोपालपुर खलीफा चौधरी का पुत्र छुतरू चौधरी शनिवार की देर रात अपने घर में केरोसिन छिड़ककर आग लगाने जा रहा था. परिजनों ने बताया कि छुतरू चौधरी की पत्नी मायके में थी. वह अपनी पत्नी से बात करने के लिए मोबाइल मांग रहा था. मोबाइल नहीं देने पर अपने घर में केरोसिन छिड़क कर आग लगाने जा रहा था. छुतरू चौधरी का बड़ा भाई अशोक चौधरी ने मना किया, तो छुतरू मारपीट करने लगा.
इससे गुस्साये अशोक चौधरी ने धारदार हथियार से छुतरू चौधरी के गर्दन व सिर पर वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. छुतरू चौधरी को पीएचसी अमदाबाद लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, छुतरू चौधरी की पत्नी हेना देवी मायके गयी हुई है. उसी से बात करने के लिए मोबाइल मांग रहा था. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मृतक छुतरू चौधरी के पिता खलीफा चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित बड़े भाई अशोक चौधरी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
नवादा : युवक का शव बरामद, परिजनों ने जाम की सड़क
मुड़लाचक निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मिथुन यादव का शव रविवार को रेलवे लाइन के पास से बरामद हुआ. मिथुन यादव बिड़ला गोल्ड सीमेंट के गोदाम में काम करता था. शनिवार की सुबह भी उक्त गोदाम में वह काम करने गया, परंतु रात तक नहीं लौटा. सुबह शव मिलने के बाद शहर के आंबेडकर छात्रावास के पास तीन मुहानी को गुस्साये परिजनों ने शव रख कर जाम कर दिया. मृतक के पिता रामचंद्र यादव ने थाने में आवेदन देकर मिथुन की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है.