गोरखपुर में बुजुर्ग की हुई बेरहमी से हत्या, भूसे के ढेर में मिला शव
गोरखपुर में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है और उसका शव खेत में भूसा में दबा हुआ बरामद हुआ है. हत्यारे ने बुजुर्ग की निर्मम हत्या की है. प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि हत्यारे ने बुजुर्गों के पहले हाथ और पैर तोड़े हैं और उसके बाद उसकी हत्या कर दी है.
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है और उसका शव खेत में भूसा में दबा हुआ बरामद हुआ है. हत्यारे ने बुजुर्ग की निर्मम हत्या की है. प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि हत्यारे ने बुजुर्गों के पहले हाथ और पैर तोड़े हैं और उसके बाद उसकी हत्या कर दी है. पहचान मिटाने के लिए हत्यारे ने वजनी हथियार से शव को कुचल दिया है. ये घटना गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के तिघरा की है. फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है. बुजुर्ग की हत्या क्यों हुई है पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. लेकिन ग्रामीणों की माने तो आसनाई और जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या की आशंका जता रहें है.
गांव से बाहर ट्यूबल के कमरे में रहता था मृतकबताते चलें गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के तिघरा निवासी 58 वर्षीय शिवधर दुशाद पार्ट टाइम पोस्ट ऑफिस में डाक बाटने का काम करते थे. 10 वर्ष पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है. पत्नी की मौत के बाद वह गांव से बाहर ट्यूबल के पास खेत में बने एक कमरे की कोठ में रात में रुकते थें. जबकि खाने के लिए के लिए वह अपने गांव के मकान में आया करते थे गांव के मकान में उनके दो बेटे अपने परिवार के साथ रहते हैं. मृतक के बेटे ने बताया कि गुरुवार की रात रोज की तरह घर से भोजन करके गांव में हनुमान मंदिर पर हो रहे पूजा अर्चना में सम्मिलित होकर वहां प्रसाद लेकर ट्यूबेल के पास स्थित कमरे में सोने चले गए. जब वह शुक्रवार की सुबह घर नहीं पहुंचे तो उनकी बेटे ने खोजबीन शुरू की काफी खोजबीन के बाद मृतक का शव भूसे में सिर के बल पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद इसकी सूचना उनके बेटे ने पुलिस को दी.
वहीं ग्रामीणों की माने तो पत्नी की मौत के बाद मृतक शिवधर का गांव की एक महिला से संबंध हो गया था. महिला का पति बाहर रहता है और महिला गांव के पास स्थित एक मिठाई की दुकान पर काम करती है. महिला को मृतक शिवधर रोजाना साइकिल से घर तक छोड़ता था. आशनाई में उसकी हत्या हुई है. वहीं इस मामले में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार की तरफ से जो तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने एक महिला और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के दो बेटों में से छोटा बेटा सोनू बाहर जाकर मजदूरी का काम करता है और बड़ा बेटा संविदा पर लाइनमैन का काम करता है. छोटा बेटा भी इन दिनों गांव पर आया हुआ है. वहीं पुलिस ने पूछताछ में दोनों बेटों ने बताया कि उसके पिता का किसी से कोई रंजिश नहीं था. उन लोगों ने पुलिस से गुहार लगाई कि उनके पिता के हत्यारों जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर
Also Read: प्रदेश में खुलेंगे दस नए राजकीय संस्कृत स्कूल, गोरखपुर समेत पांच धार्मिक नगरी वाले जिले शामिल