Jharkhand Crime News: लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र स्थित अमडीहा गांव में वृद्ध दंपति कृत सिंह एवं तुलसीमनी देवी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी डॉ कैलाश करमाली ने दी.
ओझा-गुनी मामले में वृद्ध दंपति की हुई हत्या
डीएसपी डॉ करमाली ने बताया कि वृद्ध दंपति की हत्या ओझा-गुनी मामले में हुई थी. हत्या में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है. जिसमें ओझा सुरेश सिंह (बारीचट्टान, छिपादोहर), निरंजन कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह व गोपाल सिंह (तीनों अमडीहा ) शामिल है. वहीं, इस घटना में शामिल अन्य दो आरोपी उमेश सिंह और जगन्नाथ सिंह फरार है. दोनो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है.
चार आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि अमडीहा के रहने वाले वृद्ध दंपति कृत सिंह एवं तुलसीमनी देवी की हत्या 17 जुलाई, 2023 की रात में की गई थी. हत्या के बाद मामला दर्ज किया गया था. एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर बरवाडीह एसडीपीओ दिल्लू लोहार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: झारखंड : धनबाद के गोविंदपुर ब्लॉक ऑफिस में जमकर हुआ हंगामा, बागसुमा मुखिया व बीडीओ के बीच हुई बहस
क्या है मामला
डीएसपी ने बताया कि 10 वर्षों से अमडीहा गांव के गोपाल सिंह के घर में जब भी किसी की तबीयत खराब होती थी, तो झाड़-फूंक कराने के लिए सुरेश सिंह ओझा के घर जाता था और सुरेश द्वारा बताया जाता कि तुम्हारे घर में डायन भूत का साया है. तुम्हारे घर के पश्चिम दिशा में सड़क के किनारे जो बूढ़ा-बूढ़ी रहते हैं उसके कारण घर में ऐसा हो रहा है. इसके बाद 16 जुलाई को चंदन सिंह व उनके पिता गोपाल सिंह ने वृद्ध दंपति की हत्या करने की योजना बनाई. और 17 जुलाई को बाजार से वृद्ध दंपत्ति हड़िया बेचकर घर पहुंचे. इस दौरान वृद्ध दंपति नशे की हालत में थे. जिसका लाभ उठाकर निरंजन सिंह, निरंजन सिंह का साला उमेश सिंह व जगन्नाथ सिंह ने वृद्ध दंपत्ति को कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. मौके पर लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, एसआई शशि रंजन कुमार, श्रीनिवासन कुमार सिंह, शुभम कुमार, पुअनि लालेश्वर पासवान व कई जवान उपस्थित थे.