पश्चिमी सिंहभूम में बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से हत्या, गांव में दहशत

पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी. रविवार रात अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 12:50 PM
an image

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी. पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी. घटना कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ओटार पंचायत के जोमरो आदिवासी टोला की है, जहां रविवार रात अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

हत्या का कारण पता लगा रही है पुलिस

जानकारी के मुताबिक आदिवासी टोला के सकारी दिग्गी और उनकी पत्नी बदेगी दिग्गी अपने घर में रात को आराम कर रही थीं. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से सकारी दिग्गी और बदेगी दिग्गी के सिर पर वार किया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. ग्राम मुंडा गोमिया गोंदुवा ने घटना की जानकारी कराईकेला पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. यह हत्या क्यों की गई इस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

‘आपसी विवाद या डायन से संबधित मामला’

ग्रामीणों के मुताबिक यह हत्या आपसी विवाद और डायन से संबंधित माना जा रहा है. मृतक की 4 बेटियां हैं. सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. सकारी दिग्गी खेतीबाड़ी का काम करता था. इस घटना से क्षेत्र में खौफ का माहौल है. हत्या में उपयोग की जाने वाले हथियार भी अब तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करें.

Also Read: झारखंड : मायके से बुलवाकर विवाहिता की हत्या, ससुर-देवर गिरफ्तार, अन्य की हो रही तलाश

Exit mobile version