25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लापता पत्नी व बेटे के गम में बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने प्रशासन से की ये मांग

Jharkhand News : मृतक वासुदेव रविदास अपनी पत्नी तेतरी देवी से बहुत प्यार करते थे. दोनों कहीं भी एक साथ जाते थे. यहां तक कि मजदूरी करने भी साथ ही जाते थे.

Jharkhand News : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र की साड़म पंचायत अंतर्गत डुमरबेड़ा टोला निवासी 65 वर्षीय वासुदेव रविदास की हार्ट अटैक से रविवार की सुबह मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति की पत्नी तेतरी देवी एवं पुत्र रामचरण रविदास पिछले 19 नवंबर से लापता हैं. लापता मां-बेटे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इनके गम में हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत हो गयी. वह दिन रात इनके वियोग में रोते रहते थे. ठीक से खाना पीना भी नहीं खा रहे थे. परिजनों ने प्रशासन से लापता लोगों की खोजबीन करने और आर्थिक सहयोग की मांग की है.

मृतक के बड़े पुत्र शिवचरण रविदास ने बताया कि मां एवं मंझला भाई के लापता होने के गम में पिता बासुदेव रविदास रोते रहते थे. सुबह में अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद गोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर लापता को लेकर सनहा दर्ज किया गया है. पुलिस अपने स्तर से खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने लापता मां एवं बेटे की शीघ्र खोजबीन करने का आश्वासन दिया.

Also Read: Jharkhand News: नेतरहाट की फिजाओं में तैरती है ब्रिटिश अफसर की बेटी मैग्नोलिया व गड़ेरिया की अमर प्रेम कहानी

परिजनों ने बताया कि वासुदेव रविदास अपनी पत्नी तेतरी देवी से बहुत प्यार करते थे. दोनों कहीं भी एक साथ जाते थे. यहां तक कि मजदूरी करने दोनों साथ ही जाते थे. जब से उनकी पत्नी एवं बेटा लापता हुए हैं. तब से बासुदेव रविदास काफी उदास रहते थे. खाना भी ठीक से नहीं खा रहे थे. जानकारी के अनुसार मृतक वासुदेव रविदास के 4 पुत्र हैं. बड़ा पुत्र शिवचरण रविदास अपने परिवार के साथ बस्ती में रहता है. वहीं मंझला पुत्र रामचरण रविदास, चंद्रपाल रविदास एवं छोटा पुत्र विक्रम रविदास के साथ वह बस्ती से एक किलोमीटर दूर जंगल किनारे मकान बनाकर पिछले 10 वर्षों से रह रहे थे. रामचरण एवं चंद्रपाल रविदास विवाहित हैं. दोनों के चार-चार बच्चे हैं, जबकि छोटा पुत्र विक्रम रविदास अविवाहित है.

Also Read: झारखंड में 25 लाख के इनामी उग्रवादी दिनेश गोप के दस्ते से 24 घंटे में पुलिस की दूसरी मुठभेड़, घेराबंदी जारी

जानकारी के अनुसार लापता मंझला पुत्र रामचरण रविदास के चारों छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता के लापता होने के गम में रोते बिलखते रहते हैं. वहीं पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. रामचरण रविदास की पत्नी गुड़िया देवी ने पुलिस प्रशासन से अपने पति और सास की खोजबीन करने की अपील की है. बताया जाता है कि वासुदेव रविदास का परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है. इनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहयोग करने की मांग की है.

रिपोर्ट : राजकुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें