सदर अस्पताल चतरा में इलाज करा रहे बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला
Chatra News, Jharkhand News, Sadar Hospital Chatra, Elderly Beaten To Death by Insane: झारखंड के चतरा जिला में एक विक्षिप्त ने बुजुर्ग व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला. दोनों चतरा के सदर अस्पताल में भर्ती थे. 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन को तब हुई, जब अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उनका हाल-चाल जानने के लिए वार्ड में पहुंचे.
चतरा (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिला में एक विक्षिप्त ने बुजुर्ग व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला. दोनों चतरा के सदर अस्पताल में भर्ती थे. 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन को तब हुई, जब अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उनका हाल-चाल जानने के लिए वार्ड में पहुंचे.
मृतक बुजुर्ग की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिशों में जुटी है. बताया जाता है कि 20 अगस्त, 2020 को इस बुजुर्ग को चतरा जिला के सिमरिया रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल चतरा रेफर किया गया था. तब से यहां उनका इलाज चल रहा था.
रविवार की शाम करीब पांच बजे वार्ड में भर्ती एक विक्षिप्त ने बेड में लगी मच्छरदानी का पाइप निकालकर अचानक उस पर हमला कर दिया. पाइप से पीट-पीटकर उस विक्षिप्त ने उसे मार डाला. घटनास्थल पर ही बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इस व्यक्ति की मौत के बाद विक्षिप्त अपने बेड पर जाकर चुपचाप बैठ गया.
Also Read: चमत्कारी वस्तु की तलाश में कई दिनों से जमीन खोद रहे तीन गांव के आदिवासीचतरा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.विक्षिप्त जिले के कोबना गांव निवासी स्वर्गीय चंदन महतो का पुत्र विजय महतो है. विजय महतो को गिद्धौर के गंधरिया पंचायत के मुखिया पति संजय यादव ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद से उसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. बताया जाता है कि विजय पिछले कई वर्षों से विक्षिप्त है.
विक्षिप्त के द्वारा अस्पताल में बुजुर्ग की हत्या के बाद से अस्पताल प्रबंधन सकते में है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हो गया कि इस विक्षिप्त व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज करवा रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
Also Read: झारखंड की 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, राज्य के लोगों को होगा ये लाभPosted by : Mithilesh Jha