Bareilly News: बरेली में बीड़ी पीने के शौक ने ली बुजुर्ग की जान, ऐसे हुआ हादसा

Bareilly News: आग की लपटों में घिरने पर बुजुर्ग ने चीख-पुकार की. परिजन बचाने के लिए दौड़े. उन्होंने आग पर काबू पाने के बाद मदन लाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 10:08 PM

Bareilly News: बरेली में एक बुजुर्ग की बीड़ी पीने के शौक में जान चली गई. पैरालाइसिस का अटैक पड़ने के बाद उनका दाहिना हाथ खराब हो गया था. बुजुर्ग ने रविवार को बीड़ी जलाने के लिए माचिस जलाई थी. मगर, यह माचिस उनके बिस्तर पर गिर गई, जिसके चलते बिस्तर में आग लग गई. बुजुर्ग बिस्तर में आग लगने के कारण गंभीर रूप से झुलस गए. उनके परिजनों ने तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बिस्तर में लगी आग

शहर के थाना सीबीगंज के गांव सरनिया निवासी मदनलाल (55 वर्ष) को कुछ महीने पहले पैरालाइसिस अटैक पड़ा था. पैरालाइसिस अटैक के कारण उनका एक हाथ खराब हो गया. परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह 4:45 बजे मदनलाल ने बीड़ी पीने के लिए माचिस जलाई थी. माचिस की तीली बीड़ी जलने के बाद नीचे गिरने के बजाय बिस्तर पर ही गिर गई. इससे बिस्तर में आग लग गई. उन्होंने बचने की कोशिश की. मगर, बिस्तर से तब तक लपटें उठने लगी.

Also Read: बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

आग की लपटों में घिरने पर बुजुर्ग ने चीख-पुकार की. परिजन बचाने के लिए दौड़े. उन्होंने आग पर काबू पाने के बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Also Read: Bareilly News: बरेली में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version