22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में चुनाव आयोग को पहली बार मिली इतनी बड़ी सफलता, करोड़ों की नकदी व कीमती सामान जब्त

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त सामग्री में हिल्सा मछली भी शामिल है. इसे उपहार देने के लिए ले जाया जा रहा था. इसके अलावा मोबाइल फोन, साड़ी, और पान मसाला भी जब्त किये गये हैं.

कोलकाता : चुनावों में बढ़ते धनबल के प्रभाव को रोकने में चुनाव आयोग को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आयोग ने 15 अप्रैल तक एक हजार करोड़ से ज्यादा की सामग्री जब्त की है, जिसे मतदाताओं के बीच बांटने के लिए लाया गया था. इनमें लगभग 344 करोड़ की नकदी भी शामिल है.

पश्चिम बंगाल से 310.50 करोड़ रुपये नकद व अन्य कीमती सामान जब्त किये गये हैं. चुनाव के दौरान पकड़ी जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी राशि है. हालांकि इसके अभी और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि अभी भी बंगाल में दो चरणों के चुनाव होने बाकी हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, यह सफलता विधानसभा चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए तैनात विशेष पर्यवेक्षकों व सामान्य पर्यवेक्षकों की सख्त निगरानी के चलते मिली है. इस दौरान नकद सहित सबसे ज्यादा कीमत सामानों की जब्ती तमिलनाडु से हुई है, जो करीब 446 करोड़ की है. इनमें करीब 236 करोड़ की नकदी और 176 करोड़ के आभूषण भी शामिल हैं.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021, Sixth Phase Voting LIVE: 11 बजे तक पूर्वी बर्दवान में 41.04 फीसदी, उत्तर दिनाजपुर में 41, नदिया में 38 और उत्तर 24 परगना में 33 फीसदी मतदान
दूसरे स्थान पर बंगाल

इस कड़ी में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. राज्य में 17 अप्रैल तक 310.50 करोड़ के कीमती सामान और नकदी जब्त की गयी. 17 अप्रैल को एक साथ 1.08 करोड़ नकद जब्त हुआ था. चुनाव की घोषणा के बाद 17 अप्रैल तक 51.95 करोड़ कैश, 118.88 करोड़ के ड्रग्स और करीब 12.53 करोड़ के सोने चांदी और 95.91 करोड़ रुपये के उपहार भी जब्त किये गये हैं.

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जब्त सामग्री और उसकी कीमतों का ब्योरा भी जारी किया है. इनमें असम से कुल करीब 122 करोड़, पश्चिम बंगाल में करीब 310.50 करोड़, तमिलनाडु से कुल करीब 446 करोड़, केरल से कुल करीब 85 करोड़ और पुडुचेरी से करीब 36 करोड़ रुपये के कीमत सामान जब्त किये गये हैं.

Also Read: उत्तर 24 परगना से TMC उम्मीदवार मदन मित्रा अस्पताल में भर्ती, जानिये क्या है तकलीफ?

इनमें नकद भी शामिल है. चुनाव आयोग के मुताबिक वर्ष 2016 में पश्चिम बंगाल सहित इन सभी पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में नकदी सहित करीब 225 करोड़ रुपये के सामान जब्त हुए थे.

बंगाल में इन जगहों से सबसे अधिक जब्ती

राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में से आयोग ने 46 सीटों को बेहद संवेदनशील सीट के रूप में चिह्नित किया है. इन 46 विधानसभा केंद्रों से 15 अप्रैल तक 111.64 करोड़ रुपये नकदी, सोने-चांदी व अन्य कीमती समाग्री जब्त की गयी. इनमें उत्तर कोलकाता के चौरंगी से 48.62 करोड़ रुपये, उत्तर कोलकाता के जोड़ासांको से 8.15 करोड़ और सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से 24.59 करोड़ रुपये जब्त किये गये.

Also Read: ‘शीतलकुची मत बनाओ, हमारी सरकार आ रही है सबको देख लेंगे’, औसग्राम में TMC नेता पुलिस को दी धमकी

इंटाली से 35.49 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. हालांकि, इंटाली विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील की श्रेणी में शामिल नहीं है. अकेले कोलकाता उत्तर से 93.05 करोड़ रुपये, दार्जीलिंग से 38.02 करोड़ और नदिया ने 11.23 करोड़ रुपये जब्त किये गये. स्टेट पुलिस के साथ 13 एजेंसियों ने जगह-जगह अभियान चलाकर रुपये, शराब, सोने-चांदी व अन्य सामग्री जब्त की.

इन एजेंसियों ने की कार्रवाई

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंगाल पुलिस ने 131.19 करोड़ रुपये, वाणिज्यिक कर विभाग ने 49.66 करोड़ रुपये, आयकर विभाग ने 38.76 करोड़ रुपये, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने 37.508 करोड़ रुपये और उत्पाद शुल्क (एक्साइज) विभाग ने 25.38 करोड़ रुपये जब्त किये हैं.

Also Read: उत्तर 24 परगना में हिंसा: हाबरा में खून से लथपथ शव मिला, आमडांगा में बमबाजी, खड़दह में TMC नेता का सिर फोड़ा
हिल्सा मछली भी जब्त

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि जब्त सामग्री में हिल्सा मछली भी शामिल है. इसे उपहार देने के लिए ले जाया जा रहा था. इसके अलावा मोबाइल फोन, साड़ी, और पान मसाला भी जब्त किये गये हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें