14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्शन में चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से तीन अफसरों का तबादला

West Bengal Election 2021 से पहले चुनाव आयोग एक्शन में है. आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO West Bengal) के कार्यालय से तीन अफसरों का सोमवार को तबादला कर दिया. office of chief election officer west bengal, eci, west bengal ceo, sudeep jain, sudip jain, deputy election commissioner sudeep jain, evm, electronic voting machine

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) से पहले चुनाव आयोग एक्शन में है. आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO West Bengal) के कार्यालय से तीन अफसरों का सोमवार को तबादला कर दिया. एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

सीईओ कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि जिन तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें आदर्श आचार संहिता और कानून-व्यवस्था अनुभाग के प्रभारी सेबल बर्मन शामिल हैं.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनामिका मजूमदार और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित ज्योति भट्टाचार्य का भी तबादला किया गया है. अनामिका मजूमदार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण का काम देखती थीं.

Also Read: West Bengal Election 2021: तृणमूल से होगा राजद का गठबंधन! अभिषेक बनर्जी से मिले तेजस्वी के दूत, जानें क्या हुई बात

दूसरी तरफ, ज्योति भट्टाचार्य के पास मीडिया प्रकोष्ठ संभालने की जिम्मेदारी थी. सूत्र ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि तीनों का तबादला कहां किया गया है और उनकी जगह कौन लेगा. पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं.

उल्लेखनीय है कि दिसंबर-जनवरी में उप-निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन के दो दौरे के बाद चुनाव आयोग की फुल बेंच ने बंगाल का दौरा किया था. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा था कि वह राज्य की कानून-व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं.

Also Read: डायमंड हार्बर के तृणमूल विधायक दीपक हल्दर ने पार्टी छोड़ी, स्पीड पोस्ट से भेजा इस्तीफा
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कही थी यह बात

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा था कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने उन्हें आश्वस्त किया है कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव कराये जाने की संभावना है. चुनाव आयोग के इस एक्शन के बाद कहा जा रहा है कि आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें