कोलकाता : पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा की सरगर्मी तेज हो गयी है. चुनाव आयोग बुधवार (24 फरवरी) को ही इन राज्यों में चुनावों की तारीखों पर अंतिम फैसला कर सकता है. दिल्ली में इस संबंध में आज एक अहम बैठक होनी है. बताया जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह तक बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है.
कोरोना वायरस के एक बार फिर तेजी से पैर पसारने की वजह से राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है. इस बार 23 हजार नये मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. फलस्वरूप मतदानकर्मियों की संख्या भी बढ़ायी जायेगा. इसलिए पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग को कई अतिरिक्त कदम उठाने पड़ेंगे. कोरोना के डर से अधिकारियों का एक बड़ा वर्ग चुनावी ड्यूटी से बचना चाहते हैं.
बताया जा रहा है कि काफी संख्या में अधिकारियों ने चिट्ठी लिखकर खुद को चुनाव कार्य से दूर रखने का आवेदन दिया है. मंगलवार को इस संबंध में चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि अनावश्यक कारणों से किसी को भी चुनाव की ड्यूटी से छूट नहीं दी जायेगी. यदि ऐसा पाया गया कि लोग गलत कारण बताकर छुट्टी ले रहे हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: बंगाल में Election Date की घोषणा से पहले इस दिन है टॉप ऑफिसर्स के साथ Dy Election Commissioner की बैठक
कोरोना काल में मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर भी चुनाव आयोग ने कई कदम उठाये हैं. निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोग, जिनके शरीर का तापमान 100.4 डिग्री फारेनहाइट से अधिक होगा, को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. यहां तक कि मतदान केंद्र के अंदर भी दाखिल नहीं हो सकेंगे. ऐसे लोगों को एक टोकन दिया जायेगा.
Also Read: बंगाल में चुनाव से पहले रिटर्निंग ऑफिसर्स को देना होगा इम्तहान, ऐसा होगा प्रश्न पत्र, फेल हुए, तो…
ये लोग शाम को 5 से 6 बजे के बीच मतदान कर पायेंगे. तब भी शर्त यही रहेगी कि उनके शरीर का तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट से अधिक न हो. यदि तापमान अधिक पाया गया, तो उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1,01,916 हो गयी है. हर बूथ पर पांच कर्मचारी होंगे. यानी 5.10 लाख लोग मतदान कार्य में लगाये जायेंगे. चुनाव के दौरान कर्मचारियों के बीमार पड़ने की स्थिति में 20 फीसदी लोगों को स्टैंडबाई में रखा जायेगा. इस तरह कुल मिलाकर 6.12 लाख मतदानकर्मी चुनाव कार्य में लगाये जायेंगे. इसके लिए केंद्र और राज्य के कर्मचारियों की पूरी सूची तैयार की जा रही है.
Posted By : Mithilesh Jha