Loading election data...

चुनाव आयोग ने जारी की ड्राफ्ट मतदाता सूची, संशोधन का काम हुआ शुरु, राज्य में कम हुए 12 हजार मतदाता

पश्चिम बंगाल में अगले साल प्रस्तावित पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में संशोधन का काम शुरू किया है. इसके साथ ही आयोग ने मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया. जनवरी 2022 की तुलना में सूची इस बार की सूची में मतदाताओं की संख्या 12 हजार कम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 11:10 AM

पश्चिम बंगाल में अगले साल प्रस्तावित पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में संशोधन का काम शुरू किया है. इसके साथ ही आयोग ने मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया. केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से वर्ष 2023 के लिए मतदाताओं की सूची के संबंध में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में मतदाताओं की संख्या कम हुई जारी है. जनवरी 2022 की तुलना में सूची इस बार की सूची में मतदाताओं की संख्या 12 हजार कम है.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिए सीटों के परिसीमन पर रिपोर्ट पेश, सीटें बढ़ीं
जनवरी 2022 में मतदाताओं की संख्या 7,43,00,810 थी

जनवरी 2022 में आयोग द्वारा जारी की गयी फाइनल मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 7,43,00,810 थी. आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट के अनुसार, राज्य में वर्तमान समय में कुल 7,4288,233 मतदाता हैं, जिनमें 3,78,02,731 पुरुष व 3,64,83,883 महिलाएं हैं. वहीं राज्य में फिलहाल कुल 79501 मतदान केन्द्र है. चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव आयोग 9 नवंबर से 8 दिसबंर तक मतदाता सूची में संशोधन का काम करेगा.

शनिवार और रविवार को बूथ पर विशेष शिविर का आयोजन 

इस दौरान कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने या अपने मृत परिजनों के नाम को हटवाने या पहले से मौजूद जानकारी में संशोधन करा सकता है. सूची संशोधन के लिए तय किये गये समय पर हर शनिवार और रविवार को बूथ पर विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे. हर बूथ पर एक बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहेगा. बताया गया है कि एक जनवरी 2023 को जो लोग 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वो लोग भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं.

Also Read: West Bengal : कोलकाता एसटीएफ ने हथियार समेत कुख्यात तस्कर को किया गिरफ्तार
प्राथमिक रिपोर्ट

कुल मतदान केंद्र – 79,501

कुल मतदाता – 7,42,88,233

पुरुष मतदाता – 3,78,02,731

महिला मतदाता – 3,64,83,883

सर्विस मतदाता – 1,14,794

तृतीय लिंग मतदाता – 1619

सचित्र पहचान पत्र – 100 %

बढ़ी पंचायत समिति के सीटों की संख्या 

इस बार पंचायत समिति के सीटों की संख्या 9498 होगी, जबकि 2018 के पंचायत चुनाव में पंचायत समिति की 9217 सीटों के लिए मतदान हुआ था. इस बार पंचायत समिति की 281 सीटें बढ़ाई गयी हैं. इसके साथ ही जिला परिषद में भी 103 सीटें बढ़ायी गयी हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में जिला परिषद में 928 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 2018 में इसकी संख्या 825 थी.

Also Read: दक्षिणेश्वर मंदिर की संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Next Article

Exit mobile version