कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग हुई. गुरुवार (1 अप्रैल 2021) को चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के आंकड़े चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जारी किये. आयोग ने बताया कि राज्य में 86.11 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोट पूर्वी मेदिनीपुर जिला में पड़ा, तो सबसे कम वोटिंग पश्चिमी मेदिनीपुर में हुई.
पूर्वी मेदिनीपुर में सबसे ज्यादा 87.42 फीसदी वोटिंग हुई. दक्षिण 24 परगना में 86.74 फीसदी, बांकुड़ा में 86.98 फीसदी और पश्चिमी मेदिनीपुर में सबसे कम 83.84 फीसदी वोटिंग हुई. पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा सीट पर 88.01 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गयी. यह राज्य की सबसे हाइ-प्रोफाइल सीट है, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ रही हैं.
तृणमूल कांग्रेस की सर्वेसर्वा ममता बनर्जी के खिलाफ कभी उनके बेहद करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनाव के दौरान जब ममता बनर्जी अपने रेयापाड़ा स्थित अस्थायी आवास से दोपहर बाद निकलीं, तो दो घंटे तक बोयाल के एक मतदान केंद्र में हाइ-वोल्टेज ड्रामा चला था.
बहरहाल, चुनाव आयोग ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसके मुताबिक, पूर्वी मेदिनीपुर के चंडीपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 89.28 फीसदी वोटिंग हुई. जिला के तमलूक विधानसभा सीट पर 87.87, पांशकुड़ा पूर्व में 83.77, पांशकुड़ा पश्चिम में 85.03, मोयना में 87.44, नंदकुमार में 89.27, महिषादल में 88.58, हल्दिया (एससी) में 87.52, नंदीग्राम में 88.01 और चंडीपुर में 89.28 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इसी तरह पश्चिमी मेदिनीपुर में 83.84 फीसदी लोगों ने मतदान किया. इस जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग पिंगला विधानसभा क्षेत्र में हुई. यहां के 89.02 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिला के खड़गपुर सदर में 72.68 फीसदी, नारायणगढ़ में 88.87 फीसदी, सबांग में 88.03 फीसदी, पिंगला में 89.02 फीसदी, डेबरा में 86.57 फीसदी, दासपुर में 74.02 फीसदी, घाटाल (एससी) में 79.83 फीसदी, चंद्रकोना (एससी) में 88.68 फीसदी और केशपुर (एससी) में 87.71 फीसदी मतदान हुआ.
Also Read: BJP के लिए मिथुन दा का हुगली में रोड शो, ‘जब भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा’ पर झूमे समर्थक
बांकुड़ा जिला में कुल 86.98 फीसदी वोटिंग हुई. इस जिला के कोतुलपुर (एससी) विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 90 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तालडांगरा विधानसभा सीट पर 86.73 फीसदी, बांकुड़ा में 80.18 फीसदी, बरजोड़ा में 87.25 फीसदी, ओंदा में 87.55 फीसदी, विष्णुपुर में 86.99 फीसदी, कोतुलपुर (एससी) में 90 फीसदी, इंदास (एससी) में 89.36 फीसदी और सोनामुखी (एससी) में 88.49 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
दक्षिण 24 परगना में 86.74 फीसदी वोटिंग हुई. इस जिले में काकद्वीप के लोग मतदान करने में सबसे आगे रहे. यहां के 88.33 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गोसाबा (एससी) के 84.4 फीसदी, पाथर प्रतिमा के 87.58 फीसदी, सागर के 86.47 फीसदी और काकद्वीप के 88.33 फीसदी लोगों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में लॉक कर दी.
Posted By : Mithilesh Jha