बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव सोमवार को होगा. नगर निगम कार्यकारिणी में 12 सदस्य चुने जाएंगे. इसमें भाजपा के 10 और सपा के 2 सदस्यों का चुनना तय है. भाजपा ने सभी 10 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर दिए हैं. मगर इसमें अंतिम चरण में बदलाव की उम्मीद है. भाजपा की तरफ से पार्षद आरेंद्र अरोड़ा कुक्की,निधि सक्सेना, महिमा कमांडो, सर्वेश रस्तोगी, नीरज गुप्ता, सीमा पटेल, रामपाल गंगवार आदि का नाम तय किया गया है. वहीं सपा की तरफ से पार्षद सलीम पटवारी और अलीम खान सुल्तानी को कार्यकारिणी चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है.
नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होने के बाद नगर निगम के सभी 80 पार्षद वोटिंग कर कार्यकारिणी चुनेंगे.चुनाव को लेकर नगर निगम के अफसरों ने तैयारियां कर ली हैं. नगर निगम में भाजपा के 51 पार्षद, तो वहीं सपा के 14 पार्षद हैं.इसके साथ ही कांग्रेस के 3, आईएमसी के 2, लोकदल का एक, और एआईएमआईएम का एक सदस्य चुना गया है.बाकी निर्दलीय पार्षद हैं.चुनाव को लेकर नगर निगम ने तैयारियां कर ली हैं.इस दौरान पुलिस भी मौजूद रहेगी.यह चुनाव महापौर डॉक्टर उमेश गौतम की अध्यक्षता में होगा.
नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव होने के बाद उपसभापति का चुनाव होगा. इसके लिए पार्षदों ने गोटिया बिछाने शुरू कर दी है. 12 कार्यकारिणी के सदस्य उपसभापति चुनेंगे. मगर इस बार भी उपसभापति भाजपा का ही चुना जाना तय है. इसमें शालिनी जोहरी, और सर्वेश रस्तोगी का नाम मजबूत दावेदार के रूप में सामने आया है.
नगर निकाय के नवनिर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव होना है. इसमें नामांकन हो चुका है. 21 को नाम वापसी होगी और 25 जून को चुनाव होना है. बताया जाता है कि अनारक्षित वर्ग से 7, अनुसूचित जाति महिला वर्ग एक, अनुसूचित जाति पुरुष से तीन और अन्य पिछड़ा वर्ग महिला से 2 सदस्यों ने नामांकन किया है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली