छह जनवरी को होगा झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी करेंगे मतदान

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का छह जनवरी को प्लस टू उच्च विद्यालय डोरंडा राजधनवार में चुनाव होगा. इसमें प्रखंड में अवस्थित सभी सरकारी एवं अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर मतदान करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 12:12 PM

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गयी है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए छह जनवरी को चुनाव होगा. संघ ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. वहीं, दूसरी और विभिन्न पदों में अपनी किस्मत आजमाने को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं भी अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं. छह जनवरी को प्लस टू उच्च विद्यालय डोरंडा राजधनवार में चुनाव होगा. इसमें प्रखंड में अवस्थित सभी सरकारी एवं अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर मतदान करेंगे.

चुने जायेंगे तीन प्रखंड के पदाधिकारियों

छह जनवरी को मुख्य रूप से तीन प्रखंडों के पदाधिकारियों के लिए चुनाव होगा. इसमें राजधनवार, गावां और तिसरी प्रखंड शामिल हैं. इन तीनों प्रखंड के लिए पांच सदस्यों के लिए चुनाव होगा. इसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक सचिव और एक कोषाध्यक्ष के पद शामिल है. चुनाव में गुटबाजी भी देखने को मिल सकती है. क्योंकि, सभी शिक्षक अपने-अपने प्रखंडों में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अभी से ही प्रेरित कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक किसी ने अपना पत्ता नहीं खोला है. सभी चुनाव के दिन ही अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

बनाये गये हैं अलग-अलग चुनाव पर्यवेक्षक

इधर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर संघ ने अलग-अलग प्रखंड के लिए चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है. राजधनवार प्रखंड के लिए शिक्षक घनश्याम गोस्वामी, गावां के लिए मो. नौशाद समा और तिसरी के लिए रविकांत चौधरी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इन तीनों चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. चुनाव में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह के अलावा सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

सदस्यों का भी होगा चुनाव

इधर कुल पांच पदों पर होने वाले चुनाव के बाद जो शिक्षक चुनाव जीतेंगे, उन्हीं में से सदस्यों का भी चुनाव होगा. ये सदस्य प्रखंड स्थित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी प्रखंड के सामान्य परिषद के सदस्य होंगे. मुख्य रूप से इन पदाधिकारियों का कार्य अपने-अपने प्रखंडों में हो रहे संगठन के क्रिया-कलापों पर ध्यान रखना और स्कूलों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल करना होगा. साथ ही प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्या के समाधान का दायित्व रहेगा.

तीन बजे के बाद होगा चुनाव

चुनाव की प्रक्रिया स्कूल के समापन होने के बाद तीन बजे शुरू होगी. इसमें तीनों प्रखंड के सभी सरकारी उच्च विद्यालय एवं अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी शामिल होंगे. चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतों की गिनती भी उसी दिन करायी जायेगी. जीते हुए पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा.

Also Read: साहिबगंज जहाज हादसे में तीन और हाइवा गंगा से बरामद, अब तक लापता चालक का नहीं मिला सुराग
चुनाव प्रक्रिया में सभी ले भाग : राजेंद्र

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मियों को चुनाव में शामिल होने की अपील की है. कहा कि चुनाव में कोई भी सदस्य भाग ले सकते हैं और अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकते है. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायेगा.

रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version