किस राज्य में किसकी बनेगी सरकार? एग्जिट पोल का इंतजार होगा खत्म

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान हो चुके हैं जबकि तेलंगाना में मतदान जारी है. इन पांचों राज्यों का रिजल्ट तीन दिसंबर को आएगा. इससे पहले आज शाम को एग्जिट पोल आएगा जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है.

By Amitabh Kumar | April 19, 2024 10:47 AM

किस राज्य में किसकी बनेगी सरकार? आज आएगा एग्जिट पोल, तेलंगाना में मतदान जारी

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत आज तेलंगाना में मतदान जारी है. तेलंगाना के पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान हो चुके हैं. इन पांचों राज्यों का रिजल्ट तीन दिसंबर को आएगा लेकिन उससे पहले आज शाम एग्जिट पोल से कुछ बहुत साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. 30 नवंबर को यानी आज 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सूबे में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 3.26 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

Also Read: दिल्ली में मोदी को हराना है तो तेलंगाना में केसीआर को हराना होगा, बोले राहुल गांधी

Exit mobile version