Aligarh News: अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बस सेवा हुई बंद, ये है कारण
अलीगढ़ में एक महीने के अंदर ही इलेक्ट्रिक बस सेवा पर रोक लगा दिया है. बताया जा रहा है कि कानपुर में इलेक्ट्रिक बस से हुए हादसे में 6 लोगों की मौत और एक अन्य जगह इलेक्ट्रिक बस से कई लोगों के घायल होने की घटना को देखते हुए यह फैसला लिया गया.
Aligarh News: अलीगढ़ में एक महीने के अंदर ही इलेक्ट्रिक बस सेवा पर रोक लगा दिया है. बसों के आने के 15 दिन बाद सेवा शुरू हुई थी, लेकिन महीना पूरा होने से पहले ही इलेक्ट्रिक बसों को सारसौल वर्कशॉप में खड़ा कर दिया गया.
अलीगढ़ में रूकी इलेक्ट्रिक बस सेवा
अलीगढ़ में 5 इलेक्ट्रिक बसों को पिछले महीने से 2 रूटों पर चलाया जा रहा था. अचानक ई बस सेवा को रोक दिया गया और बसों को वर्कशॉप में खड़ा कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कानपुर में इलेक्ट्रिक बस से हुए हादसे में 6 लोगों की मौत और एक अन्य जगह इलेक्ट्रिक बस से कई लोगों के घायल होने की घटना को देखते हुए, अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बस सेवा को रोका गया और बसों को सारसौल वर्कशॉप में खड़ा कर दिया गया.
ड्राइवरों के प्रोपर प्रशिक्षण तक नहीं चलेंगी ई-बस
कानपुर की ई-बस से हादसे को लेकर अलीगढ़ में भी इलेक्ट्रिक बसों के चालकों के प्रशिक्षण को लेकर सबाल उठे, तो बसों के चालकों को प्रशिक्षण देने तक बस न चलाने पर सहमति बनी. इलेक्ट्रिक बसों के चालकों का प्रशिक्षण, बसें चलाने से पहले हुआ था. फिर भी और प्रशिक्षण देने की बात सामने आ रही है. रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान ने प्रभात खबर को बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर रोकने का मामला, उनके संज्ञान में नहीं है.
Also Read: UP Election 2022: बरेली वालों मतदान से चुकें, तो पछताओगे पांच साल, वोटर कार्ड न होने पर ऐसे डालें वोट
चालक है, कंडक्टर की छुट्टी
अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा रूकने से, सुनने में आ रहा है कि बस चालक को रोक लिया गया है और कंडक्टर की छुट्टी कर दी गई है. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन रूकने पर अधिकारी अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं.
Also Read: UP Election 2022: बरेली में 32.93 लाख मतदाता चुनेंगे 9 विधायक, यह डालेंगे पहली बार वोट
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़