अलीगढ़ में घाटे का सौदा साबित हो रहीं इलेक्ट्रिक बसें, बस इतनी हो रही कमाई
अलीगढ़ में चल रही इलेक्ट्रिक बसें अब घाटे का सौदा साबित हो रहीं हैं. 2 रूटों पर चल रहीं 5 इलेक्ट्रिक बसें औसतन 12 हजार की कमाई दे रहीं हैं, जबकि इनको चार्ज करने में ही 5 हजार की बिजली खर्च हो जाती है.
Aliagrh News: अलीगढ़ में बहुत इंतजार के बाद इलेक्ट्रिक बसें चालू हुई थी. अब यह बसें घाटे का सौदा साबित हो रहीं हैं. 2 रूटों पर चल रहीं 5 इलेक्ट्रिक बसें औसतन 12 हजार की कमाई दे रहीं हैं, जबकि इनको चार्ज करने में ही 5 हजार की बिजली खर्च हो जाती है.
5 हजार की बिजली खर्च, कमाई 12 हजार
गौरतलब है कि एक इलेक्ट्रिक बस को फुल चार्ज होने में औसतन 133 यूनिट बिजली खर्च होती है. फुल चार्ज के बाद यह बस 200 किमी चलती है. लगभग 1000 रुपये की बिजली एक इलेक्ट्रिक बस के चार्ज होने पर खर्च होती है. 5 बसों पर 5000 से अधिक का खर्चा आता है. 5 इलेक्ट्रिक बसों की ओर से 2 रूटों पर एक दिन में 50 चक्कर लगाए जा रहे हैं. इससे करीब 12 हजार की कमाई हो रही है.
एक बस प्रतिदिन 10 चक्कर लगाती है. महरावल से हरदुआगंज तक 28 सीटर बस पूरी भरी होने पर करीब 900 रुपये किराया आना चाहिए. इस हिसाब से एक बस से प्रतिदिन करीब 9 हजार रुपये आय होनी चाहिए. 5 बसों से लगभग 45 हजार रुपए प्रतिदिन आना चाहिए.
Also Read: CM अपराध कम होने का दावा कर रहे, जबकि प्रदेश में हर दिन होती है वारदात- प्रियंका गांधी का योगी पर कटाक्ष
इन 2 रूट पर चल रही हैं बसें
अभी 5 बसें 2 रूट पर चल रही हैं.
पहला रूट– खेरेश्वरधाम चौराहे से बौनेर तिराहा तक है. इसमें खेरेश्वरधाम चौराहा, नादा पुल, सूतमिल, तहसील तिराहा, रसलगंज, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा स्टापेज है.
दूसरा रूट – हरदुआगंज चौराहे से महरावल तक है. इसमें हरदुआगंज, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूतमिल, सारसौल, फलमंडी और महरावल स्टापेज हैं.
Also Read: BJP छोड़ने के बाद निवर्तमान विधायक अजय कुमार ने BSP की ली सदस्यता, बारा से एक बार फिर ठोकेंगे ताल
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़