19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर के 5 रूटों पर ई-बसों का परिचालन शुरू, जनवरी तक और बढ़ेंगी बसें

कानपुर में ई बसों के रूट की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. तीन नए रूट पर 20 बसों को उतारा गया है.

Kanpur News: कानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 2 रूटों पर ई बसों का परिचालन शुरू हो चुका है. वहीं अब तीन और नए रूटों पर ई बसों का परिचालन शुरू किया गया. तीन रूट पर 20 बसों को उतारा गया है. कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड की बैठक में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा था कि दिन ब दिन बसों का संचालन बढ़ता रहेगा. जनवरी के अंतिम सप्ताह तक 10 रूटों पर 100 बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

दिसंबर के अंत तक 20 और बसें 

शहर के अहिरवां में बने चार्जिंग स्टेशन पर अभी 25 प्वॉइंट में से सिर्फ 7 प्वाइंट ही चालू हैं, जिसमें 40 बसे ही चार्ज हो पा रही हैं. जनवरी तक जल्द ही अन्य चार्जिंग प्वाइंट शुरू हो जाएंगे, जिससे और ई बसें भी अन्य रूट पर जल्द ही शुरू हो जाएंगी. दिसंबर के अंत तक 20 और बस चलने लगेंगी. पहले चरण में 100 में 60 बसे चलेंगी. धीरे-धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी, वहीं पहले से चल रही ई बसें जाम और अतिक्रमण के चलते रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है.

कानपुर के 5 रूटों पर ई-बसें

कानपुर में 5 रूट पर अब 40 ई बसों का संचालन शुरू हो गया है. आईआईटी से रामादेवी, बिठूर से जाजमऊ रूट पर पहले से 20 ई बस चल रही थीं. वहीं अब तीन रूट पर 20 बसों को और उतारा गया है. सिकठिया से घण्टाघर, रामादेवी से वाया यशोदा नगर होते हुए घण्टाघर, और रमईपुर से घण्टाघर तक इस रूट पर ई बस चलनी शुरू हो गई हैं.

Also Read: Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो का कार्य अंतिम चरण में, सीएमआरएस की अनुमति मिलने का इंतजार
कमाई में होने लगा इजाफा

11 दिसंबर से शुरू हुई 20 ई-बसों की कमाई धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. पहले दिन 18 हजार की कमाई हुई थी, तो चौथे दिन में लगभग 96 हजार पहुंच गई अधिकारियों का कहना है कि 1 लाख प्रतिदिन आय पहुंचने से ई-बसों का संचालन फायदेमंद साबित होगा.

Also Read: Kanpur News: पीएम नरेंद्र मोदी से पहले जनता ने किया झकरकटी पुल का उद्धघाटन, सामने आयी यह वजह
बसों में बढ़ रही यात्रियों की संख्या

11 दिसंबर को कानपुर में चली 20 ई बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. पहले दिन 1383 यात्रियों ने सफर किया था. अब नौ दिन बाद यात्रियों की संख्या बढ़कर 5424 पहुंच गई, जिससे 86 हजार रुपए लगभग आमदनी हुई थी. 20 ई बसों के बढ़ने से उम्मीद है कि 11 से 12 हजार यात्री रोजाना सफर करेंगे. इससे रोजाना लगभग 1 लाख रुपए से अधिक की आमदनी की संभावना है

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें