Prayagraj News: संगम नगरी में चलेंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें, जानिए किराया और खूबियां, इन रूट पर मिलेगी सुविधा
बस को नैनी स्थिति जहांगीराबाद चार्जिंग स्टेशन से फूलपुर सांसद केसरी देवी, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अभिलाषा गुप्ता, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल आदि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
Electric Bus in Prayagraj: तीर्थों के राजा प्रयागराज में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया. यह बस शहर के पांच रूट पर चलाई जाएगी. बैटरी से चलने वाली इन बसों को इको फ्रेंडली बताया जा रहा है. इन बसों में ढेर सारी खूबियां मौजूद हैं.
इस संबंध में आरएम टीके बिसेन ने बताय, प्रयागराज शहर को कुल 50 बसें मिली है. फिलहाल, अभी 25 बसें उपलब्ध कराई गई है. हालांकि, इसमें से अभी सिर्फ 15 बसें ही प्रयागराज पहुंच सकी हैं. शेष बसों का आना बाकी है. उनके आते ही उनका भी संचालन शुरू किया जाएगा. बस को नैनी स्थिति जहांगीराबाद चार्जिंग स्टेशन से फूलपुर सांसद केसरी देवी, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अभिलाषा गुप्ता, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल आदि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
बस में मौजूद है यह खूबियां
इलेक्ट्रॉनिक बसों में 28 यात्री बैठकर और 22 यात्री खड़े होकर कर सफर कर सकते हैं. इसके साथ ही इन बसों में पांच-पांच कैमरे लगाए गए हैं. इसमें पैनिक बटन भी लगा होगा. इसे किसी भी इमरजेंसी में दबाने पर सूचना स्वतः ही नजदीकी पुलिस थाने को मिल जाएगी. जीपीएस से लैस इन बसों में इमरजेंसी के समय पुलिस को पहुंचने में आसानी होगी.
दिव्यांगों को खास सुविधा
इन बसों में दिव्यांगजनों के चढ़ने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. स्टॉप के लिए पुश बटन दिया गया है. यात्रियों के मनोरंजन के लिए इसमें म्युजिक सिस्टम भी लगा हुआ है. बैटरी से चलने वाली इकोफ्रेंडली इन बसों के संचालन से परिवहन विभाग के खर्च में कमी होने के साथ ही पॉल्यूशन भी कम होगा.
किराया कुछ यूं किया गया है तय
-
0 से 3 किमी तक 10 रुपए
-
3 से 6 किमी तक 15 रुपए
-
6 से 10 किमी तक 20 रुपए
-
10 से 14 किमी 25 रुपए
-
14 से 19 किमी तक 30 रुपए
-
19 से 24 किमी तक 35 रुपए
-
24 से 30 किमी तक 40 रुपए
-
30 से 36 किमी तक 45 रुपए
-
36 से 42 किमी तक 50 रुपए
इन रूट पर होगा संचालन
-
प्रयागराज जंक्शन से लालगोपालगंज
-
न्यू शांतिपुरम फाफामऊ से रेमंड नैनी
-
त्रिवेणीपुरम झूंसी से पुरामुफ्ती
-
बैरहना से शंकरगढ़
-
सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतापपुर तक.
Also Read: प्रयागराज में पीएम मोदी का काफिला देख युवाओं ने लगाई दौड़, पुलिस ने लाठी दिखाकर किया काबू
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी