गोरखपुर. गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस से यात्रा करने वाले लोगों को अब ज्यादा किराया देना होगा.गोरखपुर महानगर बस सेवा में शामिल इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ गया है . लोगों को अब प्रत्येक 3 किलोमीटर पर पांच रुपये अधिक चुकाने होंगे. हालांकि बढ़े हुए किराए में यात्रियों का दुर्घटना बीमा भी जुड़ गया है. इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने नए किराए पर मुहर लगा दी है. इलेक्ट्रिक बस सेवा घाटे में चल रही है. महानगर में इलेक्ट्रिक बस का संचालन समिति ने शासन के दिशा निर्देश पर पहले ही किराए का निर्धारण सुनिश्चित कर लिया था. निकाय चुनाव के बाद बैठक कर सहमति से लागू करने की योजना थी. चुनाव के दूसरे दिन ही संचालन समिति ने बढ़े हुए किराए को लागू करने की घोषणा कर दी है.
गोरखपुर महानगर की सड़कों पर अलग-अलग रूट पर 27 एसी बसें चल रही हैं. जल्द ही 15 और बसें चलाने की तैयारी चल रही है. आने वाले दिनों में गोरखपुर की सड़कों पर 100 बसें चलाने की योजना है. महेसरा इलेक्ट्रिक बस डिपो के प्रबंधक केके मिश्रा ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर इलेक्ट्रिक बसों का नया किराया निर्धारित कर शुक्रवार से इसे लागू कर दिया गया है.नए किराया इलेक्ट्रिक टिकट मशीन में फीड कर दिया गया है.
गोरखपुर में सिटी में संचालित होने वाली डीजल बसों की अपेक्षा ई-बसों इलेक्ट्रिक बसों का रखरखाव अधिक है. बस घाटे में चल रही हैं. साल के शुरुआत में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक ने भी घाटे का जिक्र किया था. इस बात की जानकारी दी गयी थी कि अन्य शहरों में किराया की नयी दर लागू कर दी है लेकिन गोरखपुर में खिचड़ी मेले के कारण इसे लागू नहीं किया गया है. इस बैठक में तय हुआ था कि निकाय चुनाव के बाद बढ़ी हुई दर को लागू कर दिया जाए
अधिकतम 3 किलोमीटर तक ₹5
10 से 6 किलोमीटर तक ₹11
6 से 11 किलोमीटर तक ₹16
11 से 15 किलोमीटर तक ₹21
15 से 20 किलोमीटर तक ₹26
20 से 25 किलोमीटर तक ₹32
25 किलोमीटर से अधिक ₹37
अधिकतम 3 किलोमीटर तक ₹10
3 से 6 किलोमीटर तक ₹16
6 से 11 किलोमीटर तक ₹21
11 से 15 किलोमीटर तक ₹26
15 से 20 किलोमीटर तक ₹31
20 से 25 किलोमीटर तक ₹36
25 किलोमीटर से अधिक ₹41
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप ,गोरखपुर