बरेली: जल्दी निपटा लें बिजली से जुड़े काम, मोहर्रम के जुलूस को लेकर आधी रात तक बाधित रहेगी सप्लाई, जानें डिटेल
बरेली में मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकलने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ बिजली महकमा अलर्ट है. शहर में कई रूट से दोपहर बाद ताजिया निकाले जाने की तैयारी है. इनकी ऊंचाई अधिक होने की वजह से कई बार ये बिजली के तारों के संपर्क में आ जाते हैं, ऐसे में इनके निकलने के दौरान बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी.
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को मोहर्रम के मौके पर शहर से लेकर देहात तक तख्त और ताजियों के जुलूस निकालने की तैयारी है. इस दौरान जुलूस के रूट की बिजली सप्लाई रात 12 बजे तक बंद की जाएगी, जिससे जुलूस निकलने के दौरान कोई हादसा नहीं हो सके.
मोहर्रम का आशूरा (10वीं मुहर्रम) शनिवार को है, जिसके चलते बरेली में 10वें मोहर्रम के बाद तख्त-ताजियों का जुलूस निकलना बंद हो जाएगा. मगर, 10 वें मोहर्रम के दिन तख्त-तजिए अपने अपने पास पड़ोस में बनाई गई कर्बला तक जाते हैं. यहां कुछ ताजियों को शहीद (दफन) किया जाता है. इसके साथ ही कुछ को वापस इमामबाड़ों में लाकर रख देते हैं.
तख्त और ताजियों की ऊंचाई अधिक होने के कारण उनके बिजली लाइन की चपेट में आने की उम्मीद अधिक रहती है. ऐसे में हादसों पर रोक लगाने के उद्देश्य से बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है.
शहर के रामपुर रोड, उमरिया रोड, बाकरगंज, किला, फरीदापुर, रहपुरा, परसोना, पदारथपुर समेत कई हिस्सों की बिजली दोपहर दो बजे से बंद कर दी जाएगी. यह बिजली सप्लाई तख्त और ताजियों के जुलूस वापस लौटने तक बंद रहेगी. इसलिए बिजली से जुड़े सभी जरूरी काम दो बजे से पहले निपटा लें, जिससे बाद में दिक्कत न हो.
फतेहगंज पश्चिमी में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप
इस बीच बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के बिजली सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के चलते विद्युत सप्लाई बंद है. नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी गांव रुकुमपुर, माधोपुर, रसूला चौधरी, इस्लामनगर, मीरापुर और रहपुरा समेत 24 से अधिक गांवों में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है.
बताया जाता है बिजली सप्लाई शुरू करने के लिए टेक्निकल टीम कार्य कर रही है, जिससे बिजली आपूर्ति शुरू हो सके. यहां के उपभोक्ता बिजली सप्लाई शुरू नहीं होने से काफी परेशान हैं. इनके विद्युत उपकरण ठप हैं. इसके साथ ही मोबाइल की चार्जिंग के लिए लोगों को शहर की तरफ जाना पड़ रहा है.
गांवों में भी बिजली कटौती
बरेली देहात के गांवों में भी तख्त और ताजियों का जुलूस निकलता है. इसलिए यहां भी दोपहर बाद बिजली की लाइनों को बंद कर दिया जाएगा, जिससे कोई हादसा नहीं हो सके. यहां भी बिजली सप्लाई तख्त,और ताजियों के इमामबाड़ों पर वापस लौटने तक बंद रहेगी.
बिजली विभाग की टीम रख रही है निगाह
मोहर्रम के चलते बिजली विभाग के लाइनमैन और कर्मचारी भी निगाह रख रहे हैं. वह तख्त और ताजियों के साथ चलते नजर आएंगे. ताजियों के बिजली लाइन से टकराने की स्थिति में तुरंत उन्हें हटाया जाएगा, जिससे समस्या नहीं हो.
वहीं बिजली सप्लाई बंद होने से घरों में बच्चे और बूढ़े सबसे अधिक परेशान हैं. बताया जा रहा है कि यह बिजली कटौती आधी रात तक जारी रहेगी. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली