आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों में गहराया बिजली संकट आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट के कारण लोग गर्मी से त्रस्त हैं. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में आगरा के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

By अनुज शर्मा | June 22, 2023 8:44 PM

आगरा. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट के कारण लोग गर्मी से त्रस्त हैं.जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में आगरा के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि पूरे आगरा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली को सुचारु किया जाए.जिससे लोगों को होने वाली परेशानी का समाधान हो सके.

27000 की जगह  सिर्फ 4000 मेगावाट बिजली उपलब्ध

जिला मुख्यालय पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि हमारी पार्टी के सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में इस समय 27000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है लेकिन सरकार सिर्फ 4000 मेगावाट बिजली उपलब्ध कर पा रही है.जिसकी वजह से आगरा के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का संकट गहराया हुआ है. किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे और लोग गर्मी से जूझने को मजबूर है. लोगों की दैनिक क्रियाएं अस्त व्यस्त हो रही है. लेकिन सरकार के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा है.

बिजली की समस्या को दूर करने की मांग है.

जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया आगरा के जिलाधिकारी को हमने ज्ञापन देकर बिजली की समस्या को दूर करने की मांग है. और कहा है कि अगर लोगों को भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिल पाई तो आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने को मजबूर होगी और उसकी जिम्मेदार सरकार होगी. करोड़ों रुपए खर्च कर सरकार बिजली खरीद रही है लेकिन फिर भी लोगों को समय अनुसार मिल ही नहीं पा रही है. इसी वजह से आगरा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने को मजबूर है.

Next Article

Exit mobile version