Jharkhand : ज्यादा बिजली खरीदने के बाद भी रांची समेत पूरे राज्य में कट रही बिजली, जानें कारण
झारखंड में बिजली की कमी न हो, इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम पावर एक्सचेंज से 293 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीद रहा है. पर, लोकल फॉल्ट की वजह से रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में लगातार बिजली कट रही है. पावर ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं.
Electricity Crisis In Jharkhand. झारखंड में बिजली की कमी न हो, इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम पावर एक्सचेंज से 293 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीद रहा है. पर, लोकल फॉल्ट की वजह से रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में लगातार बिजली कट रही है. पावर ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं. हालांकि, शुक्रवार की तुलना में रांची में शनिवार को पावर ट्रिपिंग कम हुई.
डीवीसी कमांड एरिया को छोड़ कर 1618 मेगावाट बिजली उपलब्ध
राज्य भर में डीवीसी कमांड एरिया को छोड़ कर 1618 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी. इसमें 293 मेगावाट पावर एक्सचेंज से खरीदी गयी थी. टीवीएनएल से 146 मेगावाट, सीपीपी से 17 मेगावाट, इनलैंड से 47 मेगावाट व शेष बिजली सेंट्रल पूल से लेकर राज्य में आपूर्ति की जा रही थी. हालांकि, रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी, लातेहार, गढ़वा व पलामू इलाके में दिन भर बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.
मेन रोड में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
मेन रोड स्थित वी मार्ट के पास ट्रांसफॉर्मर में दिन के 12 बजे के करीब आग लग गयी. इससे केबल जल गया. इस दौरान मेन रोड की बिजली काट दी गयी. करीब तीन घंटे बाद बिजली चालू की गयी.
कोकर समेत अन्य इलाकों में कटी बिजली
दूसरी ओर केतारी बगान इलाके में भी दिन भर बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. बहू बाजार में दिन के 10 बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही. बताया गया कि लाइन में कुछ तकनीकी खामी आ गयी थी. कोकर के आदर्श नगर में दिन के 11 बजे बिजली कटी, जो चार बजे आयी. कोकर में बिजली की स्थिति दूसरे दिन भी खराब रही. दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा.