19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में बिजली विभाग, 30 दिसंबर तक बिल जमा करने का दिया मौका

विद्युत विभाग बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. विभाग ने बकायेदारों को 30 दिसंबर तक बिजली का बिल जमा करने का मौका नहीं दिया है.

Prayagraj News: विद्युत विभाग बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा है. विद्युत विभाग का कहना है कि बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है. जिन विद्युत कनेक्शनधारियों का बिजली का बिल एक लाख व इससे अधिक है, उन्हें चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है.

फिलहाल, अभी समाधान दिवस 30 दिसंबर तक बकायेदारों के पास एकमुश्त बिजली का बिल जमा करने का अवसर है. 30 दिसंबर तक बकायेदार बिजली का बिल जमा कर देते हैं तो उनका विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.

Also Read: Christmas 2021: वाराणसी के इस विशेष चर्च में भोजपुरी में लोग गाते हैं कैरोल, क्रिसमस पर खास आयोजन भी…
एकमुश्त समाधान के तहत मिलेगी ब्याज में छूट

बता दें, विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 30 दिसंबर तक यदि 1 लाख व इससे अधिक के विद्युत बिल बकायेदार अपना बिल जमा कर देते हैं तो उन्हें ब्याज में छूट दी जाएगी.

Also Read: काशी में महामना के ड्रेस कोड को फॉलो करते दिखे पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर खास टोपी का रहा जिक्र

इस संबंध में एसीडीओ म्योहाल बीके पांडेय ने बताया कि 30 दिसंबर तक एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है. सरकार इस योजना के तहत सितंबर-2021 तक बिजली के बिल पर लगे ब्याज को माफ कर दिया है. शेष धनराशि को बकायेदार 30 दिसंबर तक एकमुश्त जमा कर सकते हैं. साथ ही साथ यह भी धनराशि ज्यादा है तो वह 6 किस्तों में भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें