16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में बिजली विभाग के कर्मियों ने बंधक बनाकर छिनतई का लगाकर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह में बिजली विभाग के कर्मियों ने कुछ लोगों पर बंधक बनाने, गाली-गलौज और छिनतई करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसपर थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी.

Jharkhand News: CCL गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों ने रेस्ट हाउस के नजदीक कुछ व्यक्तियों पर बंधक बनाकर गाली-गलौज और छिनतई करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी एवं मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया है.

आवेदन देकर लगाया आरोप

दिये गये आवेदन में सहायक फॉरमैन धनेश्वर मांझी, इलेक्ट्रीशियन पांचू बढ़ई एवं हेल्पर सरजू दास ने कहा है कि रेस्ट हाउस के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा उनलोगों के साथ गाली-गलौज किया गया. साथ ही घड़ी, सोने का चेन, नगदी दो हजार रुपये छिन लिया. कहा कि एक ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद प्रबंधन द्वारा बनाये गये अस्थायी लोड शेडिंग को लेकर वेलोग चिलगा और न्यू चिलगा का लाइन लोड शेडिंग करने गये थे. वे लोग जैसे ही बाइक खड़ा कर लाइन काटा वैसे ही बगल के घर से सुशील दास की पत्नी अपने पति सुशील दास, संजय दास, पड़ोसी विक्की दास, निरंजन राजवंशी, छोटकुनवा दौड़कर वहां पहुंचे और बाइक का चाभी और गैंग स्विच में लगे ताला का चाभी छिन लिया और धनेश्वर मांझी के पॉकेट से दो हजार रुपये और घड़ी तथा पांचू बढ़ई के गले से सोने का चैन छिन लिया तथा बंधक बनाकर गंदी-गंदी गाली देने लगा.

बिजली विभाग के कर्मियों पर भी लगाया आरोप

आवेदन में कहा गया कि इस दौरान कुछ लोग द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाने की भी बात कही गयी. हालांकि, इस बीच पांचू किसी तरह से अंधेरे का फायदा उठाकर इसकी जानकारी फोन से वरीय फॉरमैन दिलीप पासवान एवं इंचार्ज को दिया. इंचार्ज की तत्परता से कुछ ही देर में पुलिस बल एवं सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम वहां पर पहुंची. इसके बाद उनलोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया. कर्मियों ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही लोड शेडिंग के वक्त सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की गई है.

Also Read: सुविधा के अभाव में अब तक नहीं खुला गिरिडीह के बगोदर में Trauma Center, हर कोई दे रहे अपने-अपने तर्क

थाना में दिया गया आवेदन : यादव

प्रभारी परियोजना पदाधिकारी आरपी यादव ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों को बंधक बनाने एवं छिनतई करने के मामले में मुफस्सिल थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी को लेकर आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों के साथ गलत व्यवहार किया गया है. लोड शेडिंग नहीं करने देना अनुचित है.

मामले की होगी जांच : थाना प्रभारी

इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी. फिलहाल इस मामले में स्पष्ट जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें