16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में तेज हवा से बिजली गुल, लोगों को छतों पर गुजारनी पड़ी रात, फोन स्विच ऑफ कर चैन की नींद सोते रहे अफसर

बरेली में बिजली आपूर्ति बाधित होने से मंगलवार को पूरी रात उपभोक्ता परेशान रहे. दिन भर से बिजली गुल होने के कारण इनवर्टर भी जवाब दे गए. ऐसे में लोगों को घरों के बाहर या छत पर राज ​गुजारनी पड़ी. जिम्मेदार अ​फसरों ने समस्या के समाधन के बजाय अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में बिजली कटौती से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. यहां बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को दिन भर बिजली गुल रही. शाम को कुछ देर के लिए लोगों को बिजली के दर्शन हुए. इसके बाद देर रात तेज हवा के साथ बूंदाबांदी से बिजली फिर गायब हो गई.

बरेली शहर के कई इलाकों में रात भर बिजली नहीं आई. उपभोक्ता स्थानीय विद्युत उपकेंद्र, जेई और लाइन मैन को फोन करते रहे. लेकिन, उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर लिए. कुछ गए फोन करने पर रिसीव नहीं हुए. उपभोक्ताओं ने स्थानीय उपकेंद्रों पर जाकर दर्द बयां किया. लेकिन, वहां बिजली फाल्ट बताकर लौटा दिया गया. इसलिए उपभोक्ताओं को घरों के बाहर या फिर छतों पर जागकर रात गुजारनी पड़ी.

बच्चे-बुजर्ग सबसे अधिक परेशान

गर्मी से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान हैं. यह रात में घरों की छतों और बाहर भी अंधेरे में नहीं निकल पाते. इसलिए गर्मी में घरों के अंदर ही परेशान रहते हैं. बिजली गुल होने के कारण इनवर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. घरों में अंधेरा है. लोगों के फोन भी स्विच ऑफ हो गए. इस वजह से वह एक दूसरे से फोन पर बात भी नहीं कर पा रहे हैं.

इन इलाकों की बिजली गायब

तापमान में लगातार इजाफा होने से गर्मी बढ़ रही है. मगर, यहां की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है. पिछले कई दिनों से शहर में विद्युत आपूर्ति की हालत बेहद खराब है. मंगलवार रात को पुराना शहर, रहपुरा, बानखना, हजियापुर, बाकरनगंज, मढ़ीनाथ,रामपुर रोड के जागृति नगर, आनंद विहार, स्वालेनागर, विधोलिया, महेशपुर, रजा कालोनी आदि में बिजली आपूर्ति नहीं आई.

पेयजल संकट बढ़ा

शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं आने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हुई, तो वहीं घरों में लगे सबमर्सिबल भी नहीं चल पाए. घरों में बिजली- पानी की आपूर्ति न आने से लोग परेशान हैं.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 24 May 2023 Video: मेष, कर्क, कन्या और मकर राशि वाले रहें सचेत, पढ़ें आज का राशिफल
फोन नहीं न उठने पर यहां करें शिकायत

विद्युत आपूर्ति नहीं होने के दौरान शिकायत करने को लेकर भी लोग काफी परेशान हैं. उनका कोई फोन ही नहीं रिसीव कर रहा है. इसके साथ ही बिजली कब आएगी, और क्यों आपूर्ति ठप है. इसकी भी जानकारी नहीं मिल रही है. ऐसे में बिजली उपभोक्ता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीसीएल) की हेल्पलाइन 18001800440 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यहां शिकायत दर्ज होने के बाद उसे संबधित जिले के अफसरों को फॉरवर्ड किया जाता है. इसके बाद समस्या को निस्तारित किया जाता है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें