बरेली में 7 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, गर्मी से बेहाल लोगों को पंखे की हवा मिली न जरूरत भर का पानी
बरेली नो ट्रिपिंग जोन है. मगर, यहां के विद्युत उपभोक्ता बार-बार की ट्रिपिंग और बिजली कटौती के कारण गर्मी में बेहाल हैं. बिजली कटौती से सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं. वह दिन में तेज धूप के कारण घरों की छत पर भी नहीं जा सकते. साथ ही नगर निगम से पानी की सप्लाई नहीं आ पा रही है.
Bareilly : उत्तर प्रदेश का बरेली नो ट्रिपिंग जोन है. मगर, यहां के विद्युत उपभोक्ता बार-बार की ट्रिपिंग और बिजली कटौती के कारण गर्मी में बेहाल हैं. शहर के रामपुर रोड की आनंद विहार, जागृति नगर, रजा कालोनी, महेशपुर, वेस्ट एंड कालोनी, स्वाले नगर, विधौलिया, बदायूं रोड के सुभाष नगर विद्युत उपकेंद्र से संचालित वृंदावन कॉलोनी, करगैना, 84 घंटा मंदिर समेत दर्जन भर कालोनियों में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप है.
गर्मी से बेहाल लोग स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के जेई, कर्मचारी और लाइन मैन को फोन मिला रहे हैं. मगर, उनके फोन नहीं उठ रहा है. जिसके उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अफसरों को भी फोन किया, लेकिन उनके भी फोन नहीं उठे. सुबह से बिजली आपूर्ति न होने के कारण घरों के इनवर्टर भी डाउन हो गए हैं. इसलिए भीषण गर्मी में ही लोगों को वक्त गुजारना पड़ रहा.
बिजली कटौती ने संडे होली डे किया खराब
रविवार की छुट्टी के कारण अधिकांश लोग घरों में हैं. मगर, सुबह से बिजली नहीं आई. इससे लोग गर्मी में बेहाल हो गए. बिजली कटौती से सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं. वह दिन में तेज धूप के कारण घरों की छत पर भी नहीं जा सके. वही, बिजली कटौती के कारण नगर निगम से पानी की सप्लाई नहीं आ सकी. इसके साथ ही घरों में लगे समरसेविल भी नहीं चल पाए. इससे घरों में पानी खत्म हो गया.
उन्हें मुहल्ले और कालोनियों में लगे हैडपंप से पानी भरकर लाना पड़ा, लेकिन तमाम लोगों को पानी न होने के कारण बिना नहाए ही रहना पड़ा. वहीं, बिजली आपूर्ति न आने के कारण लोगों के मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए हैं. इससे वह फोन पर भी बात नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, तमाम लोगों को मोबाइल चार्ज कराने के लिए बिजली आपूर्ति आने वाले इलाकों के दोस्त और रिश्तेदारों के घर जाना पड़ रहा है.
आप यहां कर सकते हैं शिकायत
बिजली आपूर्ति न आने पर विभाग के जेई, कर्मचारी, लाइन मैन और अफसरों के फोन नहीं उठते. ऐसे में उपभोक्ता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीसीएल) की हेल्प लाइन के नंबर 18001800440 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं. यहां शिकायत दर्ज होने के बाद समस्या समाधान के बाद जानकारी भी दी जाती है.
शहर से लेकर देहात तक में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम घरों में छापेमारी है. यह टीम आधी रात के बाद छापेमारी शुरू करती है, जो सुबह तक चलती है. मगर, इस छापेमारी से लोग सो भी नहीं पा रहे हैं. यह टीम घरों में बिजली चोरी, ओवरलोडिंग आदि को चेक करती है. हालांकि, बिजली चेकिंग के नाम पर वसूली का भी आरोप रहे हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली