17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में बारिश के बीच बत्ती हुई गुल, आधे शहर की बिजली आपूर्ति 10 घंटे से ठप, जानें क्या बोले लोग

बरेली में पिछले 3 दिन से रिमझिम बारिश हो रही है. इससे लोग घरों में कैद हैं. इसी बीच रात से आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले 3 दिन से रिमझिम बारिश हो रही है. इससे लोग घरों में कैद हैं. सोमवार रात से आला हजरत के 105 वें उर्स का परचम कुशाई जुलूस के साथ आगाज हो गया है. मगर, इसी बीच रविवार रात से आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन किए. इसमें ट्रांसफर फूंकने के साथ सीबीगंज सब स्टेशन का बड़ा ट्रांसफर खराब होने की बात सामने आई है.

हालांकि, विद्युत अफसरों ने टेक्निकल टीम के काम करने की बात कही है. मगर, बिजली सब स्टेशन का बड़ा ट्रांसफार्मर खराब होने से शहर के सीबीगंज, गोबिंदापुर, बिधौलिया, रजा कालोनी, आनंद विहार, जागृति नगर, स्वालेनगर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति की दिक्कत बनी हुई है.

बिजली लाइन के फाल्ट ने छीना चैन

बारिश के दौरान शहर की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई है. शनिवार के बाद रविवार रात भी फाल्टों की झड़ी लग गई. कई इलाकों में बिजली संकट छा गया. बारिश के कारण पवन विहार में फाल्ट रविवार तक ठीक नहीं हो सका. शहर के सुभाषनगर और मढ़ीनाथ में 10 घंटे से आपूर्ति नहीं आ रही है.

पानी आपूर्ति भी बंद, खरीदी बोतल

बरेली में बिजली आपूर्ति न आने से पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है. पानी आपूर्ति न आने से लोग काफी दिक्कत में हैं. लोगों को बोतल खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है.

बिजली कटौती ने किया बेहाल

शहर के जगतपुर, ग्रीन पार्क और हरूनगला से पोषित अधिकांश इलाकों की बिजली आपूर्ति भी ठप है. बताया जाता है कि शांति विहार, करगैना और करेली क्षेत्र के लोग भी बिजली कटौती से परेशान रहे हैं. ग्रेटर ग्रीन पार्क में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से एक फेस चला गया. शाहदाना क्षेत्र में दिन में कई घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही है.

रिमझिम बारिश से गिरा तापमान

पिछले 3 दिन से रिमझिम बारिश हो रही है. इस कारण तापमान गिर गया है. इसके साथ ही शहर के मुख्य रोड से लेकर गलियों तक में बारिश का पानी भर गया है. इससे लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने नगर निगम में शिकायत की. मगर, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

परिवार के साथ निकल गए टहलने, होटल में गुजारी रात

शहर के कई इलाकों में शनिवार रात बिजली आपूर्ति न आने के कारण लोगों को इधर-उधर टहल कर गुजारनी पड़ी. इसके साथ ही तमाम लोग अपनी कार में परिवार को बिठाकर रोड पर टहलने निकल गए. यह लाइट आने के बाद ही लौटे, तो वहीं तमाम लोगों ने परिवार के साथ होटलों में रात गुजारी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें