सरायकेला : आज से 10 दिनों तक पांच घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
विद्युत आपूर्ति बंद रहने से उकरी, सीनी, मोहितपुर, कोलाबिरा, दुगनी, मुड़िया, नारायणपुर, डोंडा, चमारू, डीसी ऑफिस, मानिकबाजार, ईटाकूदर, बड़ाकांकड़ा, घाघी, टेंटोपोशी एवं सिंधुकोपा क्षेत्र की बिजली प्रभावित रहेगी.
सरायकेला से उकरी जाने वाली 33 केवी लाइन का गुरुवार से मेंटेनेंस किया जायेगा. इसे लेकर 10 दिनों तक उकरी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 6 से 11 बजे तक बाधित रहेगी. प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा. इसके चलते जोजो फीडर, उकरी फीडर, कोलाबिरा फीडर, सीनी फीडर, गेस्ट हाउस फीडर व डीसी ऑफिस फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह पांच घंटे के लिए बाधित रहेगी. विद्युत आपूर्ति बंद रहने से उकरी, सीनी, मोहितपुर, कोलाबिरा, दुगनी, मुड़िया, नारायणपुर, डोंडा, चमारू, डीसी ऑफिस, मानिकबाजार, ईटाकूदर, बड़ाकांकड़ा, घाघी, टेंटोपोशी एवं सिंधुकोपा क्षेत्र की बिजली प्रभावित रहेगी.
दलभंगा में याद किये गये जयपाल सिंह मुंडा
कुचाई के दलभंगा में आदिवासी युवा समन्वय समिति की ओर से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनायी गयी. मौके पर जयपाल सिंह मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके संघर्षमय जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान आदिवासी युवा समन्वय समिति के उपाध्यक्ष बिरसा महाली, सचिव राजेश उरांव, मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिजुई, रतन मुंडा, बिशु रघु, गोंगा मुंडा, दिनेश महाली, मुकेश मुंडा, सुखलाल मुंडा, महेश्वर उरांव, लक्ष्मण कर्मा, रामचन्द्र मुण्डा, रामन टूटी, सोहराई मुंडा, करम मुंडा उपस्थित थे.
Also Read: सरायकेला : डैम परिसर में शराब पीते पकड़े गये, तो 24 घंटा हाजत में गुजारने होंगे