गिरिडीह के CCL क्षेत्र में पानी बिजली की आपूर्ति ठप, पांच हजार की आबादी हो रही प्रभावित

फोरमैन इंचार्ज दिलीप पासवान ने बताया कि देर रात चोरों ने ट्रांसफार्मर से चोरी कर ली. ट्रांसफॉमर के तेल को बहा दिया गया. इससे सीसीएल को काफी नुकसान हुआ है.

By Sameer Oraon | November 28, 2023 12:01 PM
an image

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित पावर सब स्टेशन में लगे 630 केबीए ट्रांसफार्मर को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस कारण सीसीएल क्षेत्र में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. इससे लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित है. इस संबंध में ई एंड एम विभाग के स्टाफ ऑफिसर एन के सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा लगातार सब स्टेशन को निशाना बनाया जा रहा है.

चालू ट्रांसफार्मर से चोरी की घटना को अंजाम दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इससे आम जनता को परेशानी हो रही है. फोरमैन इंचार्ज दिलीप पासवान ने बताया कि देर रात चोरों ने ट्रांसफार्मर से चोरी कर ली. ट्रांसफॉमर के तेल को बहा दिया गया. चोरों की कारस्तानी से सीसीएल को काफी नुकसान हुआ है.

Also Read: गिरिडीह : ससुराल वालों ने विवाहिता को पिलाया कीटनाशक, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

Exit mobile version