Elephant Attack In Jharkhand : हल-बैल लेकर खेती करने जा रहे किसान को हाथियों ने पटककर मार डाला, 4 ग्रामीण घायल
Elephant Attack In Jharkhand : रामगढ़ में जंगली हाथियों के हमले में एक किसान की मौत और चार ग्रामीणों के घायल होने से लोग आक्रोशित थे. वे मुआवजे की मांग कर रहे थे. वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया. बाद में शेष राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया.
Elephant Attack In Jharkhand, रामगढ़ न्यूज (राजकुमार) : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र की साड़म पंचायत अंतर्गत मसरीडीह में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति को जंगली हाथियों ने पटक कर मार डाला, जबकि चार लोगों ने हाथियों ने घायल कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
मृतक व्यक्ति की पहचान मसरीडीह निवासी ताराचंद महतो उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई, जबकि गांव के ही मथुरा महतो, विशेश्वर महतो, तिलकी देवी सहित चार लोगों को हाथियों ने घायल कर दिया. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में किया गया. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा मांग को लेकर शव को घंटों रोककर रखा. इस दौरान वन विभाग अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. इसके साथ ही तीन लाख, 90 हजार रुपये पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात जमा करने के बाद देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजनों ने शव को उठने दिया.
Also Read: Tokyo Olympics 2020 : जश्न के बाद धनरोपनी में जुटा भारतीय महिला हॉकी टीम की Salima Tete का परिवार
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी से मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार द्वारा चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि ताराचंद महतो सुबह चार बजे के करीब हल- बैल लेकर खेत की ओर जा रहा था. वह घर से थोड़ी दूर पर गया ही था कि हाथियों ने उस पर हमला दिया.
हाथियों के हमले के बाद उसने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथियों ने उसे उठाकर पटक दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि नौ हाथियों का झुंड है, जो लगातार क्षेत्र में विचरण कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने एवं मुआवजा देने की मांग की है.
Also Read: MPL प्रबंधन से नाराज आंदोलनरत कर्मचारियों ने मुख्य गेट किया जाम, कर रहे ये मांग
मौके पर कांग्रेस नेता कमलेश कुमार महतो, मनोज कुमार पुजहर, झामुमो नेता कपिल महतो, रितु लाल महतो, लखेश्वर महतो, चंदन प्रसाद, तुलसीदास प्रसाद, धीरेन महतो, ताहिर अंसारी, मिठू बेदिया, सुनील कुमार, भोला महतो, दिनेश महतो, गोविंद महतो, अभिराम बेदिया, तिलक बेदिया, कार्तिक मुंडा, सुरेश महतो, मंगल महतो, अनील कुमार, शिव शंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra