झारखंड: गुस्से में गजराज, मशाल लेकर खदेड़ने के दौरान हाथियों के झुंड ने युवक को कुचल कर मार डाला, नहीं मिला शव

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार दिनों से हाथी निमौरी और बंगारो के बीच जंगल में रहकर आसपास के लोगों को लगातार क्षति पहुंचा रहे थे. कभी घर, तो कभी खेत-खलिहान में लगी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे. शनिवार की शाम को मशाल लेकर खदेड़ने के दौरान एक युवक को हाथियों ने मार डाला.

By Guru Swarup Mishra | November 11, 2023 9:51 PM

टुंडी(धनबाद): धनबाद जिले के टुंडी क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने शनिवार को एक युवक सुकु उर्फ शुक्र टुडू (43 वर्ष) को कुचल कर मार दिया. मृतक पश्चिमी टुंडी के गोयदहा का बताया जाता है. रेंजर मंजुल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर शव की खोज की जा रही है, लेकिन अभी तक नहीं मिला है. थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पहले ग्रामीणों ने देखा था. वे लोग फोटो भी लिए, लेकिन जब वन विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची तो शव नहीं मिला. शव की खोज की गई, लेकिन रात हो जाने के कारण और हाथी के आसपास होने के कारण लोग जंगल में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. वनकर्मी गोविंद मिस्त्री ने बताया कि संभवतः गुस्से में हाथी शव को घसीटकर जंगल में कहीं ले गए हैं. अब सुबह ही शव की खोज की जा सकेगी. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि मृतक के परिजन को वन विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा.

खदेड़ने के दौरान हाथी ने कुचल कर मार डाला

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार दिनों से हाथी निमौरी और बंगारो के बीच जंगल में रहकर आसपास के लोगों को लगातार क्षति पहुंचा रहे थे. कभी घर, तो कभी खेत-खलिहान में लगी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे. शनिवार की शाम आसपास के ग्रामीण और मशालची एकजुट होकर हाथी झुंड को खदेड़ने लगे. इसी झुंड में सुकु उर्फ शुक्र टुडू (43 वर्ष)भी शामिल था. वह थोड़ा पैर से लाचार भी था. उसे चलने में दिक्कत थी. ग्रामीण उसे लगातार हिदायत दे रहे थे कि आप नजदीक मत जाइए और दूर ही रहिए. इसी बीच वह हाथी की चपेट में आ गया. हाथी ने उसे पटक कर कुचल दिया, जिससे सुकू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड: हाईटेंशन तार की चपेट में आयी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दो की मौत, एक घायल, DRM ने दिए जांच के आदेश

घर में छा गया मातम

सुकु के निधन की खबर पर घर में मातम छा गया. उसकी पत्नी रासोमनी देवी (25 वर्ष) अपनी छोटी बेटी निशा (6 माह) को गोद में लेकर लगातार रोए जा रही थी. उसकी चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. निशा को लेकर लोगों से पूछ रही थी, इसका क्या होगा? आपको बता दें कि मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटी को छोड़ गया है. बड़ी बच्ची मनिता 7 वर्ष की है. इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि मृतक के परिजन को वन विभाग से मुआवजा के तौर पर निर्धारित राशि दिलवाई जाएगी. फिलहाल उसी राशि में से अग्रिम दिलाने का प्रयास होगा.

Also Read: झारखंड: स्कॉर्पियो चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, दुमका से छह अपराधी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version