Gorakhpur: कलश यात्रा में शामिल होने आया हाथी, भीड़ देख हुआ बेकाबू, तीन लोगों को रौंदा, किया गया ट्रैंकुलाइज
Gorakhpur: गोरखपुर में बौखलाए हाथी ने कई लोगों को रौंद दिया है. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हैं. मिली जानकारी के अनुसार कलश यात्रा में शामिल होने के लिए हाथी को लाया गया था. भीड़ को देखकर हाथी बेकाबू हो गया.
Gorakhpur: गोरखपुर में बौखलाए हाथी ने कई लोगों को रौंद दिया है. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हैं. हाला की मौत के आंकड़े की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कलश यात्रा में शामिल होने के लिए हाथी को लाया गया था. भीड़ को देखकर हाथी बेकाबू हो गया. यह पूरा मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव का है.
कलश यात्रा में शामिल होने के लिए बुलाया गया था हाथी
गोरखपुर के चिलुवाताल इलाके में गुरुवार को कलश यात्रा निकाली जा रही थी. कलश यात्रा निकालने से पहले पंडाल में यज्ञ हो रहा था. जहां पर काफी लोगों की भीड़ थी और वहां शोर भी हो रहा था. कलश यात्रा में शामिल होने आए हाथी भीड़ और शोर से भड़क गया. और इधर-उधर भागने लगा. जिसके बाद वहां भगदड़ का माहौल हो गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी. हाथी के साथ मौजूद महावत ने उसे काबू करने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं मिली.
दो महिला समेत एक बच्चे की मौत
बौखलाए हाथी ने कई लोगों को घायल कर दिया. जिसमें 2 महिलाओं समेत एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. मृतक दोनों महिलाएं मोहम्मदपुर माफी इलाके की रहने वाली है. स्थानीय लोगों की माने तो कलश यात्रा की तैयारी चल रही थी, और यात्रा के लिए महिलाएं जल भरने के लिए तैयार हो रही थी.
Also Read: Happy Valentines Day 2023 Wishes: गोरखपुर में 14 फरवरी को मनाया जाता है मातृ पितृ दिवस; Video
लोगों की भीड़ देख बेकाबू हुआ हाथी
कलश यात्रा में शामिल होने के लिए हाथी को लाया गया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान हाथी को देखने है और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान भीड़ को देखकर हाथी बेकाबू हो गया. फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम पहुंच गई है, और हाथी को काबू में करने की कोशिश कर रही है. खबर लिखे जाने तक हाथी को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है. बता दें मरने वालों की पहचान महिला कांति देवी 55 वर्ष, कौशल्या देवी 50 वर्ष और एक बच्चा कृष्णा 4 वर्ष के रूप में हुई है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर