झारखंड के Palamu Tiger Reserve के फुलहर जंगल में हाथी की मौत, घटना स्थल पर मीडियाकर्मियों की नो एंट्री

Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत फुलहर जंगल में एक जंगली हाथी की मौत हो गयी है. हाथी के शव से बदबू आ रही है. बताया जा रहा है कि हाथी की मौत करीब दस दिनों पहले हुई है. वन विभाग के अधिकारियों को सोमवार को जानकारी मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 3:50 PM

Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पूर्वी वन क्षेत्र अंतर्गत फुलहर जंगल में एक जंगली हाथी की मौत हो गयी है. हाथी के शव से बदबू आ रही है. बताया जा रहा है कि हाथी की मौत करीब दस दिनों पहले हुई है. वन विभाग के अधिकारियों को सोमवार को जानकारी मिली. इसके बाद वे जंगल पहुंचे. मंगलवार को मेडिकल टीम मृत हाथी का पोस्टमार्टम करने पहुंची. हाथी की उम्र 40 वर्ष से अधिक बतायी जा रही है. वन विभाग द्वारा मीडियाकर्मियों को घटनास्थल पर जाने से रोका जा रहा है.

फुलहर जंगल में हाथी की मौत

लातेहार जिले के गारू पूर्वी वन क्षेत्र से करीब सात किमी दूर फुलहर के घने जंगलों में दस दिनों पहले जंगली हाथी की मौत हो गयी, मगर हाथी की मौत की जानकारी वन विभाग को सोमवार को मिली. इसकी सूचना वन विभाग के वरीय अधिकारियों को वनकर्मियों ने दी. सूचना मिलने के बाद व्याघ्र परियोजना के उपनिदेशक मुकेश कुमार स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, लेकिन हाथी की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. मंगलवार को मेडिकल टीम मृत हाथी का पोस्टमार्टम करने पहुंची. हाथी की उम्र 40 वर्ष से अधिक बतायी जा रही है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : JSCA स्टेडियम में बुधवार को अमिताभ चौधरी का रखा जाएगा पार्थिव शरीर

गारू मुख्यालय में नहीं रहते रेंजर

गारू पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर अरूण कुमार गुमला जिले के विशुनपुर में पदस्थापित हैं. उन्हें गारू पूर्वी वन क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गारू से विशुनपुर (गुमला) की दूरी करीब 60 किमी है.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav : झारखंड के पलामू के स्वतंत्रता सेनानी भागवत पांडेय से क्यों डर गए थे अंग्रेज

मीडियाकर्मियों के घटना स्थल पर जाने पर रोक

गारू के फुलहर जंगल में जहां हाथी की मौत हुई है, वहां जाने से मीडिया कर्मियों को रोका गया. वन कर्मियों ने बताया कि अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को स्थल पर जाने के लिए मना किया है. जंगल की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर चार वनकर्मी को निगरानी के लिए रखा गया है, जो मीडियाकर्मियों को जंगल में जाने नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में उपनिदेशक श्री कुमार ने कहा कि हाथी की मौत से जुड़ी जो भी जानकारी व तस्वीरें होंगी, उससे मीडियाकर्मियों को अवगत कराया दिया जाएगा.

Also Read: Independence Day 2022: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, गिनायीं उपलब्धियां, ये हैं चुनौतियां

रिपोर्ट : कृष्णा प्रसाद गुप्ता, गारू, लातेहार

Next Article

Exit mobile version