पैदल जा रहे शख्स को हाथी ने पटककर मार डाला, हाथियों के उत्पात से लोगों में दहशत
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम दर्जनों हाथियों का झुंड बालीसाही गांव में घुसा था. उसी झुंड के कई हाथी बागान में ही छूट गये. बालीसाही निवासी राम हेंब्रम अपने घर से पैदल ही कहीं जा रहा था. उसी समय पीछे से हाथी ने वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.
बरसोल (पूर्वी सिंहभूम) : झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) अंतर्गत बालीसाही गांव में एक बार फिर हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक का नाम राम हेंब्रम (36 वर्ष) बताया जा रहा है. इसकी खबर मिलते ही वन विभाग के सदस्य मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से झाड़ग्राम इलाके में हाथियों का उत्पात बढ़ गया है. हाथी के हमले से बीते कई महीनों से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. अब फिर एक व्यक्ति की जान चली गयी है. हाथियों के उत्पात से लोगों में दहशत है.
अपने घर से पैदल कहीं जाने के दौरान हाथी ने किया अटैक
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम दर्जनों हाथियों का झुंड बालीसाही गांव में घुसा था. उसी झुंड के कई हाथी बागान में ही छूट गये. बालीसाही निवासी राम हेंब्रम अपने घर से पैदल ही कहीं जा रहा था. उसी समय पीछे से हाथी ने वार कर दिया. उसके बाद गुस्साए हाथी ने अपने सूंड से पटक दिया. इससे उसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस व वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. इसके साथ ही शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू
हाथियों के उत्पात से लोगों में दहशत
वन विभाग द्वारा हाथी के उत्पात को देखकर इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से झाड़ग्राम के विभिन्न इलाकों में हाथी के उत्पात बढ़ने से लोगों में दहशत बढ़ गयी है. ग्रामीणों की मांग है कि जंगल में ट्रेंच कट किया जाये, ताकि हाथी सड़क पर नहीं आ पाएं.