Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा, चहारदीवारी तोड़ी

करीब सात-आठ की संख्या में हाथियों का झुंड गिरिडीह जिले के बगोदर के जिरवाटांड़ व दमऊवा गांव पहुंचा और किसानों के खेत में जा घुसा. किसानों द्वारा लगायी गयी फसलों को हाथियों ने रौंद डाला. इससे धान, आलू एवं सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

By Guru Swarup Mishra | November 25, 2022 4:16 PM

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड की अटका पंचायत में हाथियों ने लंबे समय बाद दस्तक दी है. हाथियों ने उत्पात मचाते हुए करीब डेढ़ एकड़ में लगी फसलों को रौंद दिया. इससे आलू, धान और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. अटका पूर्वी पंचायत के दमउवा में 10 से अधिक किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मौके पर पहुंचे और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

हाथियों के झुंड ने मचाया तांडव

बताया जा रहा है कि करीब सात-आठ की संख्या में हाथियों का झुंड जिरवाटांड़ व दमऊवा गांव पहुंचा और किसानों के खेत में जा घुसा. किसानों द्वारा लगायी गयी फसलों को हाथियों ने रौंद डाला. इससे धान, आलू एवं सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हाथियों के झुंड ने धीरज कुमार की मुर्गी शेड की खिड़की को भी तोड़ दिया. हालांकि शेड में मुर्गी नहीं थी. कई लोगों की चहारदीवारी को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

Also Read: Jharkhand: दुमका के SP कॉलेज महिला हॉस्टल में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 1 छात्रा घायल, विरोध में सड़क जाम

ये हैं पीड़ित किसान

पीड़ित किसानों में शिवकुमार प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद ,प्रेम कुमार, धनेश्वर राणा, बूंदी महतो, जागेश्वर प्रसाद, राजू प्रसाद, माथुर मंडल, विनोद राणा, निरंजन प्रसाद, किशोर कुमार, विनोद महतो, प्रसाद मंडल, अन्नू कुमार, धीरज प्रसाद, राम जी मंडल, सुरेंद्र मंडल, वरुण प्रसाद, किशोर मंडल शामिल हैं. हाथियों के झुंड ने इनकी फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

Also Read: Jharkhand: झारखंड के गढ़वा से मुखिया अजय गुप्ता 15 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट, ACB की टीम ने ऐसे दबोचा

पूर्व विधायक ने नुकसान का लिया जायजा

घटना की जानकारी अहले सुबह बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो को मिली. उन्होंने अटका पूर्वी पंचायत के दोनों गांवों में जाकर हाथियों से फसलों को नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि डीएफओ से बातचीत कर किसानों को मुआवजा देने की पहल की जायेगी. मुखिया संतोष कुमार मंडल ने बताया कि किसानों को हुए फसल नुकसान को लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा, ताकि उन्हें मुआवजा राशि मिल सके. मौके पर मुखिया संतोष मंडल, दीपू मंडल, रवि सिंह, सुरेश कुमार, प्रेम कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Next Article

Exit mobile version