गिरिडीह : झुंड से बिछड़े एक हाथी ने बिरनी ब्लॉक में मचाया उत्पात, घरों की दीवार क्षतिग्रस्त कर खा गया अनाज
गिरिडीह के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के चार गांवों में अपने झुंड से बिछड़े एक हाथी ने चार गांवों में उत्पात मचाया. इस दौरान लाखों की क्षति हुई. इस दौरान हाथी ने कई घरों की दीवार क्षतिग्रस्त कर अनाज खाया. हाथी के लगातार उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है.
Jharkhand News: झुंड से बिछड़े एक हाथी ने गुरुवार की रात बिरनी प्रखंड के चार गांवों में जमकर उत्पात मचाया. एक अर्धनिर्मित मकान, होटल के अलावा कई लोगों की चहारदीवारी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कई घरों की दीवार क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गया. इससे ग्रामीणों में दहशत में हैं. वहीं, वन पदाधिकारी के मुताबिक, प्रभावितों को मुआवजा दिलाया जायेगा.
झुंड से बिछड़ा एक हाथी ने मचाया उत्पात
ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़ा हाथी कोडरमा जिले के पपलो जंगल से गुरुवार की रात गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के चानो गांव में घुस गया. नंद किशोर मोदी की चहारदीवारी ध्वस्त कर दिया. हाथी आने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के वन उप पदाधिकारी अबोध महथा एवं योगेंद्र प्रसाद को दी. दोनों अधिकारी चानो गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद हाथी कपिलो नीचे टोला पहुंच गया. यहां रिजवान बेगम, हमीद अंसारी, बालो खातून की चहारदीवारी ध्वस्त कर दी.
प्रयाग के घर में पहुंचाया सबसे ज्यादा नुकसान
इसके बाद मनिहारी गांव में प्रवेश करते हुए प्रयाग साव के अर्धनिर्मित मकान के तीन कमरों की दीवार क्षतिग्रस्त करते हुए अंडरग्राउंड घर में प्रवेश कर गया. करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया. घर की दीवार ध्वस्त होने की आवाज सुन कर परिवार के सदस्य जगे, तो हाथी को देख सभी दहशत में आ गये. हाथी के अंडरग्राउंड कमरे में प्रवेश करने से परिजनों में भगदड़ मच गयी. परिवार के सदस्यों ने सीढ़ी से भाग कर जान बचायी. प्रयाग साव ने बताया कि जिस वक्त हाथी आया, उस समय परिवार के आठ सदस्य अंडरग्राउंड कमरे में सो रहे थे. भगवान का शुक्र है कि किसी को कोई क्षति नहीं हुई. उन्होंने बताया कि हाथी ने दो दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर रखे चावल एक किवंटल, 50 किलो दाल, 30 किलो गेहूं समेत आलू, प्याज खा गया. कई सामानों को नष्ट कर दिया. यहां से निकलने के बाद हाथी जितकुंडी में रामचन्द्र साव का दो दरवाजा व गोदाम की दीवार क्षतिग्रस्त कर दिया. महेंद्र साव के होटल के बाहर लगा लोहा का जाली तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया. होटल में सोये महेंद्र साव भाग कर अपनी जान बचायी. हाथी ने होटल में डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाया. होटल लगभग 150 किलो चावल, 40 किलो दाल, 75 किलो आलू, 13 कुर्सी, एक टेबल, एक फ्रिज, 20 किलो आटा समेत अन्य सामान को बर्बाद कर दिया. इसके बाद हाथी बटलोहिया जंगल की ओर चला गया.
प्रभावितों को मुआवजा दे वन विभाग : प्रमुख
घटना की सूचना मिलने पर प्रमुख रामू बैठा होटल पहुंचे और संचालक महेंद्र साव से मिलकर घटना की जानकारी ली. प्रमुख ने वन विभाग से प्रभावितों को अविलंब मुआवजा दिलाने की मांग की है.
प्रभावितों को दिलाया जायेगा मुआवजा : वन पदाधिकारी
वन विभाग के अधिकारी अबोध महथा ने कहा कि इस बार हाथी ने काफी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभावितों से आवेदन मांगा गया है. नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जायेगा.
कुम्भकर्णी नीद में सोयी है वन विभाग के वरीय अधिकारी, बड़ी अनहोनी की आशंका
लगातार जिस तरह से बिछड़े हाथी तबाही मचा रखा है, लेकिन इस ओर वन वभाग के वरीय अधिकारी का ध्यान नहीं है. इससे साफ है कि वन विभाग के वरीय अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. यदि इसी तरह अधिकारी सोए रहे तो बड़ी अनहोनी होने से कोई नहीं रोक सकता. इतना ही नहीं बीते अप्रैल माह में बिरनी के बृन्दा के एक अधेड़ की हाथी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. बावजूद अधिकारी सजग नहीं दिखाई दे रहे है. बिरनी में प्रखंड बीते 9 मार्च से लगातार हाथियों का झुंड ओर झुंड से बिछड़े एक हाथी लगातार तबाही मचा रहा है. जबकि जून माह में एक-दो दिन छोड़-छोड़कर लगातार बिछड़ा हाथी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहर बरपा रहा है.
Also Read: झारखंड : लातेहार में चमगादड़ का धड़ल्ले से हो रहा शिकार, नहीं लग रहा अंकुश