लोहरदगा : लोहरदगा में कुड़ू प्रखंड से सटे चंदवा थाना क्षेत्र मेंहाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक पखवारे के भीतर तीन गांवों में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत में हैं. हाथियों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाने में वन विभाग कुड़ू व चंदवा नाकाम साबित हो रहा है. गुरुवार रात कुड़ू थाना क्षेत्र के टिको कुंबा टोली में हाथी तीन घरों को ध्वस्त कर उसमें रखा अनाज खा गये. खेतों में लगी फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. हाथियों को भय से ग्रामीणों ने विद्यालय के कमरे में छुपकर रात गुजारी.
बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम लगभग आठ बजे हाथियों का झुंड कुड़ू प्रखंड से सटे चंदवा प्रखंड के गोली पाहन टोली पहुंचा. पाहन टोली में गेंदा पहान के घर को तोड़ने को प्रयास किया. इसी बीच वहां ग्रामीण मशाल लेकर जमा हो गये. मशाल देख हाथियों का झुंड वहां से भाग कर जंगल से होते हुए कुड़ू थाना क्षेत्र के जीमा पंचायत के कुंबा टोली पहुंच गया. कुंबा टोली में हाथियों ने सबसे पहले रोहित मुंडा के घर को ध्वस्त किया. इसके बाद वहां रखा 40 किलो चावल व छह बोरा धान खा गये. साथ ही घर का सारा बर्तन क्षतिग्रस्त कर दिया. रोहित मुंडा ने अपने परिवार को लेकर किसी तरह कुंबा टोली विधालय भवन पहुंचे. हाथियों ने रोहित मुंडा के घर को ध्वस्त करने के बाद जगरनाथ मुंडा को घर को निशाना बनाया.
Also Read: लोहरदगा के नवप्राथमिक विद्यालय कोरगो व आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की हुई व्यवस्था
जगरनाथ मुंडा का घर ध्वस्त करने के बाद हाथी वहां रखा सारा अनाज खा गये. इसके बाद हाथियों का झुंड ने धनेश्वर उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. गांव से निकलने के दौरान हाथी सुकरा मुंडा के घर को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखा अनाज खा गये. भयभीत ग्रामीणों ने भाग कर विद्यालय भवन में शरण ली. हाथियों ने सिंधु नायक के खेत में रखी धान, राजपति मुंडा के टमाटर की फसल, पवन मुंडा के मटर की फसल तथा अजय मुंडा के खेत में लगी टमाटर की फसल को नष्ट कर दिया. राजपति मुंडा को लगभग 40 हजार, पवन मुंडा को 20 हजार, अजय मुंडा को 10 हजार व सिंधु नायक को 20 हजार का नुकसान हुआ है. इसकी सूचना वन विभाग को रात में ही दी गयी थी, लेकिन शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक वन विभाग की टीम कुंबा टोली नहीं पहुंच पायी थी .सूचना मिलने पर जीमा पंचायत की मुखिया द्रौपदी देवी के पति रामनाथ महली ने कुंबा टोली पहुंच कर रोहित मुंडा को 10 किलो अनाज उपलब्ध कराया.