रामगढ़ में हाथियों ने मकानों को तोड़ा, फसलों को किया नष्ट
आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा को भी तोड़ दिया. बड़की हेसल गांव में दो हाथियों ने महिला प्रमिला देवी के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. आंगनबाड़ी केंद्र एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़कीहेसल का दरवाजा भी तोड़ दिया.
रामगढ़ : रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. गुरुवार की रात हाथियों ने सरगडीह एवं बड़की हेसल गांव में उत्पात मचाया. आधा दर्जन से अधिक लोगों के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे हुए अनाज खा गये. इसके अलावा दर्जनों किसानों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़ दिया. पंचायत के मुखिया प्रभाष प्रकाश सिंह ने नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने एवं क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड में 36 है. इसमें पांच-छह हाथी के बच्चा भी हैं. फौदा प्रजापति, भागीरथ बेदिया, गुड्डू बेदिया, तीजूराम महतो, विश्वनाथ महतो, राजेश महतो के मकान एवं दरवाजा को क्षतिग्रस्त हुआ है. आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा को भी तोड़ दिया. बड़की हेसल गांव में दो हाथियों ने महिला प्रमिला देवी के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. आंगनबाड़ी केंद्र एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़कीहेसल का दरवाजा भी तोड़ दिया. वन विभाग के फॉरेस्टर शिव शंकर कुमार एवं वनरक्षी मनीष शर्मा ने नुकसान का जायजा लिया एवं उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
Also Read: रामगढ़: मस्जिद कॉलोनी में निकाह पढ़ाने दूसरे अंजुमन से बुलाये गये मौलाना