14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव में हाथियों ने लाखों की फसल को किया नष्ट, खलिहान में रखे धान को पहुंचाया नुकसान

Jharkhand news, Hazaribagh news : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव वन क्षेत्र के गोंदलपुरा पंचायत में हाथियों के झुंड ने दोबारा उत्पात मचाया. खलिहान में रखे गये लाखों रुपये के धान को चट कर गये, वहीं खेतों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. इन दिनों किसान एक साथ दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तो हाथी फसलों को चट कर जा रहा है, वहीं धान क्रय केंद्र में धान की खरीद सही समय पर नहीं हो रही है.

Jharkhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव (संजय सागर) : झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव वन क्षेत्र के गोंदलपुरा पंचायत में हाथियों के झुंड ने दोबारा उत्पात मचाया. खलिहान में रखे गये लाखों रुपये के धान को चट कर गये, वहीं खेतों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. इन दिनों किसान एक साथ दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तो हाथी फसलों को चट कर जा रहा है, वहीं धान क्रय केंद्र में धान की खरीद सही समय पर नहीं हो रही है.

पीड़ित किसानों का कहना है कि 22 हाथियों का झुंड चरही के जंगलों से होते हुए बड़कागांव के जोराकाठ एवं गोंदलपूरा पहुंचा. जैसे ही हाथियों के झुंड गांव में घुसने का प्रयास किया, वैसे ही किसानों ने विभिन्न जगहों पर आग जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथियों का झुंड छुप- छुपकर खेत- खलिहान में रखे गये धान को चट कर गये. ऐसा लग रहा था कि जैसे हाथियों का झुंड व किसानों के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा हो. किसानों ने धान को बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन हाथियों की ताकत के सामने इन किसानों की एक भी ना चली.

सरकार अगर धान खरीद लेती, तो हाथी नुकसान नहीं पहुंचाते

पूर्व मुखिया सह किसान श्रीकांत निराला का कहना है कि अगर धान क्रय केंद्र खुला रहता, तो खलिहान में रखे गये धान को किसान आसानी से क्रय कर सकते थे. लेकिन, 1 दिसंबर से खुलने वाले धान क्रय केंद्र अब तक नहीं खुला. इस कारण किसान अपने धान को खलिहान में रखने को बाध्य हुए. हाथियों ने खेत- खलिहान में रखे धान समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया.

Also Read: मार्च तक सौ फीसदी डिजिटल हो जायेंगे पूर्वी सिंहभूम के बैंक
फसलों को भी पहुंचाया नुकसान

हाथियों ने किसान राजेंद्र महतो के 30 डिसमिल में लगे आलू, उदय कुमार मेहता के 40 डिसमिल में आलू, केदार महतो के 40 डिसमिल में लगे ईख की फसल, जुगल महतो के 1 एकड़ में लगे लहसुन एवं मिर्चा, नवीन महतो के 50 क्विंटल धान, रुपनाथ गंझू के 105 क्विंटल धान, विवेक रावत के 10 क्विंटल धान, पारसनाथ गंझू का 5 क्विंटल धान, मनोज भोंसले का 25 क्विंटल धान, उदय रावत का 30 क्विंटल धान को इन हाथियों ने चट कर गया. वहीं, राम कुमार के घर को ध्वस्त कर दिया.

इस संबंध में मुखिया पानो देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत निराला वन विभाग एवं प्रशासन से सभी नुकसान पहुंचने वाले किसानों के लिए मुआवजा की मांग की है. बताया गया कि हाथियों के झुंड ने पिछले महीने भी लाखों रुपये के फसलों को नुकसान पहुंचाया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें