Jharkhand News: लोहरदगा के भंडरा में हाथियों का कहर, 3 लोगों को कुचल कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण
लोहरदगा के भंडरा क्षेत्र में सोमवार की सुबह समूह से बिछड़े हाथी ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला. हाथियों के इस कहर से ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
लोहरदगा, गोपी कृष्ण कुंवर : लोहरदगा जिले के भंडरा स्थित लड़ाई टंगरा गांव में हाथियों के कहर से ग्रामीण दहशत में हैं. समूह से बिछड़े हाथी ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला. इसमें 60 वर्षीय लालमहन महतो, 28 वर्षीय झालो उरांव और 18 वर्षीय नेहा कुमारी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया गया. भंडारा बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी गौतम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, वन विभाग के कर्मी किशोर नंद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं . इधर, हाथी बगल के गांव में छिपा है.
हाथी से दूरी बनाकर रहें ग्रामीण
घटनास्थल पर वन विभाग के कर्मी किशोर नंद कुमार ने कहा कि फिलहाल हाथी बहुत गुस्से में है. इसे कहीं ले जाने या भगाने की कोशिश नहीं की जा सकती है. कहा कि भगा कर ले जाने के प्रयास के क्रम में घटना की संभावना बनती है. ऐसी परिस्थिति में शाम तक इसे यथावत रहने दिया जाएगा. शाम के बाद रात में हाथी को जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया जाएगा. वन विभाग के कर्मी ग्रामीणों को हाथी से दूरी बनाकर सुरक्षित स्थल पर रहने की हिदायत दे रहे हैं.
सुबह पांच बजे गांव में आया था हाथी
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हाथी सोमवार की सुबह पांच बजे के करीब गांव में पहुंचा. सुबह में कुहासा होने के कारण विजिबिलिटी कम थी. जिसके कारण हाथी लोगों को नजर नही आ रहा था. हाथी द्वारा लोगों को कुचले जाने के क्रम में हाथी के चिघाड़ने की आवाज को समझ पाते, तब तक हाथी तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुका था. सुबह में गांव के लोग नित्य क्रिया के लिए घरों से बाहर निकले थे.