19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोल्हान में हाथियों का कहर, घाटशिला में महिला सहित 3 लोगों की ली जान, सारंडा में एक को किया घायल

कोल्हान में हाथियों का कहर जारी है. पूर्वी सिंहभूम जिले से सटे पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र के काकड़ाझोर और भूलावेदा में हाथी ने महिला सहित तीन ग्रामीणों को कुचल दिया. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम के सांरडा जंगल में 55 वर्षीय एक ग्रामीण को हाथियों ने घायल कर दिया.

Jharkhand News: कोल्हान में हाथियों का कहर जारी है. झारखंड सीमा के घाटशिला थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र के काकड़ाझोर और भूलावेदा में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने महिला सहित तीन ग्रामीणों को कुचल कर मार दिया. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम के सांरडा जंगल में 55 वर्षीय एक ग्रामीण को हाथियों ने घायल कर दिया. घायल ग्रामीण का सदर अस्पताल, चाईबासा में इलाज चल रहा है.

पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी क्षेत्र में महिला सहित तीन लोगों को कुचला

झारखंड सीमा के घाटशिला थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र के काकड़ाझोर और भूलावेदा में शुक्रवार की शाम झुंड से बिछड़े एक हाथी ने तीन ग्रामीणों को कुचल कर मार दिया. इनमें काकड़ाझोर के दो ग्रामीण व भेलवेदा की महिला शामिल है. तीनों जंगल में महुआ चुनने गये थे.समाचार लिखे जाने तक तीनों ग्रामीणों की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. सूचना पाकर बेलपहाड़ी की पुलिस पहुंची. तीनों शवों को कब्जे में लेकर थाना आयी. शनिवार को तीनों शव का झाड़ग्राम अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा. हालांकि, ग्रामीण बता रहे हैं कि तीनों आसपास के गांव के हैं. शव लाते-लाते अंधेरा होने के कारण पहचान में परेशानी हो रही है.

सारंडा जंगल क्षेत्र में एक अधेड़ को किया घायल

दूसरी ओर, सारंडा जंगल स्थित चेरवालोर गांव निवासी 55 वर्षीय भीम मुंड को जंगली हाथी ने हमला कर घायल कर दिया. घटना धनोदिरी गांव के समीप की है. वहीं, भीम के साथी 53 वर्षीय सिनका पुरती किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना 24 मार्च को वन विभाग को मिला. जानकारी मिलते ही वन विभाग ने एंबुलेस भेजकर किरीबुरु अस्पताल में भर्ती कराया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल, चाईबासा रेफर कर दिया.

Also Read: Earth Hour 2022: दुनिया भर में रात 8.30 बजे से 1 घंटे के लिए बंद की गईं लाइटें, जानें क्या है अर्थ आवर

कैसे हुई घटना

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम भीम एक अन्य ग्रामीण के साथ पैदल राशन लेने करमपदा गांव गया था. सामान लेकर पैदल जंगल के रास्ते अपने गांव जा रहा था. रास्ते में धनीदिरी गांव के समीप एक हाथी अचानक जंगल से निकल कर हमला कर दिया. घायल भीम रात भर घटनास्थल पर पड़ा रहा. डर से ग्रामीण भी घटनास्थल की ओर नहीं गये‍.

सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में गांव होने और मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह वन विभाग को घटना की सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम घायल भीम को अस्पताल पहुंचायी. घायल भीम के साथी सनिका ने बताया कि कुछ दूर हाथी ने पीछा किया था. दोनों करमपदा राशन का पर्ची कटाने के लिए डीलर के पास गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें