Loading election data...

Elon Musk को पसंद नहीं आया Google का AI टूल Gemini, कर दिया ऐसा कमेंट

Elon Musk On Google AI Tool - एलन मस्क ने जेमिनी चैटबॉट की एआई इमेज जेनरेशन के लिए गूगल की आलोचना करते हुए इसे पागल और सभ्यता विरोधी कह दिया है.

By Rajeev Kumar | February 24, 2024 2:13 PM
an image

Elon Musk Comment On Google : दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शामिल टेक टायकून एलन मस्क (Elon Musk) ने गूगल के जेमिनी एआई चैटबॉट (Gemini AI Chatbot) के टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन फीचर (Text To Image Generation Feature) की आलोचना की है.

पिछले कुछ समय से देश और दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की जमकर चर्चा हो रही है. अमेरिकी कंपनी OpenAI ने चैटबॉट सर्विस ChapGPT को लॉन्च कर के लोगों का काम काफी हद तक आसान कर दिया है. इस नये तरीके के इंटरनेट सर्च सर्विस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है. इसकी देखा-देखी गूगल ने भी एआई टेक्नोलॉजी वाली चैटबॉट सर्विस Gemini AI को पेश किया, लेकिन इसके कुछ फीचर्स विवादों के घेरे में आ गए हैं. Elon Musk ला रहे GMail का विकल्प XMail

आपको बता दें कि टेक जाएंट गूगल ने हाल ही में अपने एआई टूल बार्ड (Google Bard) को नये अवतार में पेश किया है. कुछ तकनीकी खामियों की वजह से गूगल ने जेमिनी के इमेज जेनरेशन क्रिएशन को रोकने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि मौजूदा वर्जन में कुछ खामियां हैं और जल्द ही इसका एक उन्नत संस्करण जारी किया जाएगा.

गूगल जेमिनी के टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन फीचर में खामी आने और उसे रोकने के फैसले के बाद एलन मस्क ने गूगल पर अलग ही लेवल की टिप्पणी कर डाली है. एलन मस्क ने गूगल को पागल और सभ्यता विरोधी तक कह डाला है. मस्क ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा- मुझे खुशी है कि गूगल ने अपनी एआई इमेज जेनरेशन में भूमिका निभाई, क्योंकि इससे उनकी पागल नस्लवादी, सभ्यता-विरोधी प्रोग्रामिंग सभी के लिए स्पष्ट हो गई. X को डेटिंग ऐप बनाएंगे Elon Musk, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर आयेंगे डिजिटल बैंक वाले भी फीचर्स

1. एलन मस्क ने गूगल की किस एआई तकनीक की आलोचना की?

एलन मस्क ने गूगल के जेमिनी एआई चैटबॉट के टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन फीचर की आलोचना की है.

2. गूगल ने जेमिनी एआई के इमेज जेनरेशन फीचर को क्यों रोका?

गूगल ने कुछ तकनीकी खामियों के कारण जेमिनी के इमेज जेनरेशन फीचर को रोकने का ऐलान किया है और एक उन्नत संस्करण लाने की योजना बनाई है.

3. एलन मस्क ने गूगल के बारे में क्या टिप्पणी की?

एलन मस्क ने गूगल को “पागल” और “सभ्यता-विरोधी” कहा, यह कहते हुए कि इससे उनकी प्रोग्रामिंग की समस्या स्पष्ट हो गई.

4. गूगल का नया एआई टूल क्या है?

गूगल का नया एआई टूल “बार्ड” (Google Bard) है, जिसे नए अवतार में पेश किया गया है.

5. कौन सी कंपनी ने चैटबॉट सर्विस ChatGPT लॉन्च की?

चैटबॉट सर्विस ChatGPT को अमेरिकी कंपनी OpenAI ने लॉन्च किया है.

Exit mobile version